राज्य कृषि समाचार (State News)

जिला सहकारी बैंक रतलाम की 75 वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न

21 अगस्त 2024, रतलाम: जिला सहकारी बैंक रतलाम की 75 वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. रतलाम की 75 वीं साधारण सभा  गत दिनों  कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में नवीन कलेक्टोरेट परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें कलेक्टर द्वारा बैंक की प्रगति का प्रतिवेदन सम्माननीय सदस्यों के समक्ष रखा गया। बैंक के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार जैन द्वारा बैंक का वार्षिक लेखा-जोखा तथा वर्ष 2025-26 की कार्य योजना प्रस्तुत की गई, जिसमें ऋण वितरण हेतु रू 90000 लाख का, अमानतों हेतु रू 100000 लाख एवं वसूली हेतु रू 90 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया। श्री जैन द्वारा बताया गया कि इस वर्ष बैंक द्वारा 433.61 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। बैंक की वर्तमान अंश पूंजी 4668.41 लाख एवं अमानतें 67247.67 लाख तथा बैंक की कार्यशील पूंजी 107159.74 लाख है। इस वर्ष बैंक की वसूली 79.15 प्रतिशत रही है।

बैंक का एन.पी.ए. विगत वर्ष में 11.05 प्रतिशत था जिसे बैंक कर्मचारियों के सतत प्रयास से कम किया जाकर 5.88 प्रतिशत के स्तर पर लाया गया है।बैंक द्वारा अपनी अंशधारी संस्थाओं को 1.60 प्रतिशत लाभांश वितरण किए जाने की घोषणा की गई है। बैंक द्वारा इस वर्ष भी सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। बैंक प्रदेश के चुनिंदा सफल सहकारी बैंकों में होकर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

Advertisement
Advertisement

श्री जैन द्वारा बताया कि बैंक द्वारा अमानतों पर सर्वाधिक ब्याज दर 7.35 प्रतिशत 01 फरवरी 2023 से लागू की गई है तथा वरिष्ठ नागरिकों को 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। आमसभा को बैंक प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा, श्री सत्यनारायण झाला, श्री सूर्यनारायण उपाध्याय, श्री सोभागमल कोठारी ने संबोधित कर बैंक का एनपीए कम किए जाने पर प्रशंसा की तथा अपने सुझाव दिए। आमसभा में उपायुक्त सहकारिता श्री एस के सिंह तथा बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement