भावांतर भुगतान योजना हेतु खरगोन जिले में बनाएं 75 पंजीयन केन्द्र
15 अक्टूबर 2025, खरगोन: भावांतर भुगतान योजना हेतु खरगोन जिले में बनाएं 75 पंजीयन केन्द्र – शासन के निर्देशानुसार भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक सोयाबीन का पंजीयन किया जा रहा है। इस अवधि में किसानों के पंजीयन के लिए जिले में कुल 75 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। उप संचालक कृषि श्री एसएस राजपूत ने बताया कि किसानों को योजना से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त हो इसके लिए जिले की मंडी प्रांगण, उप मंडिया के चेकपोस्ट पर भावांतर योजना के प्रचार-प्रसार हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किये गए है। हेल्प डेस्क के माध्यम से कृषकों की समस्याओं के समाधान के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
खरगोन मंडी प्रभारी के रूप में सहा. उप निरी. कन्ट्रोल रूम/हेल्प डेस्क नियंत्रक श्री ओमप्रकाश गोखले मो. 9074220155 एवं श्री राकेश खन्ना मो. 7000048290, उप मंडी गोगावां/बिस्टान प्रभारी सहा. उप निरी. कन्ट्रोल रूम/हेल्प डेस्क नियंत्रक श्री मुकेश डंडीर मो. 9926991493 एवं श्री प्रीतम चौबे मो. 9617560881 को नियुक्त किया गया है। जिले में आज तक 9488 कृषकों द्वारा 17379 हेक्टेयर का पंजीयन करा लिया गया है। दिनांक 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक भावांतर योजना अंतर्गत मंडियों में सोयाबीन विक्रय करने पर योजना का लाभ मिलेगा। उप संचालक श्री राजपूत ने जिले के सोयाबीन उत्पादक किसानों से अपील है कि निर्धारित 75 पंजीयन संस्थाओं पर 17 अक्टूबर से पूर्व अधिक से अधिक सोयाबीन फसल के पंजीयन कराएं ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture