राज्य कृषि समाचार (State News)

ऐसे नवाचार करें जिससे किसानों की आय बढ़े– कृषि उत्पादन आयुक्त श्री सुलेमान

05 नवंबर 2024, ग्वालियर: ऐसे नवाचार करें जिससे किसानों की आय बढ़े– कृषि उत्पादन आयुक्त श्री सुलेमान – सकारात्मक सोच के साथ विभागीय योजनाओं के लक्ष्य हासिल करने के प्रयास करें। लक्ष्य छोटे-छोटे और निगरानी आधारित हों, जिससे सरकार की योजनायें गुणवत्ता के साथ मूर्तरूप लें और किसानों की आय बढ़े। यह बात कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मोहम्मद सुलेमान ने मौजूदा खरीफ उत्पादन की समीक्षा एवं रबी कार्यक्रम निर्धारण के लिए आयोजित हुई संभागीय बैठक में कही। उन्होंने कहा कृषि एवं उससे जुड़े विभागों में ऐसे नवाचार करें, जिससे किसानों के लिये खेती हर तरह से लाभकारी बने।

कृषि उत्पादन आयुक्त श्री सुलेमान ने ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों से कहा कि हमारे प्रयास ऐसे हों, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान कृषि यंत्रीकरण, उद्यानिकी, पशुपालन, मुर्गी पालन, सहकारिता एवं मत्स्य पालन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ा सकें। साथ ही कहा कि किसानों को उन्नत खेती के लिये प्रोत्साहित करें, जिससे उनकी आमदनी दुगुनी हो।

सोमवार को यहाँ संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव सहकारिता श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव उद्यानिकी श्री अनुपम राजन, प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण श्री डी पी आहूजा, प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी डॉ. ई. रमेश कुमार, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के सचिव श्री एम शैलवेन्द्रम, संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, संचालक उद्यानिकी श्री शशिभूषण सिंह, प्रबंध निदेशक विपणन संघ श्री आलोक सिंह तथा कृषि से जुड़े अन्य विभागों के संचालकगण तथा कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका चौहान सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न जिलों के कलेक्टर व जिला पंचायत के सीईओ सहित कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी तथा अन्य संबंधित विभागों के संभाग व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements