राज्य कृषि समाचार (State News)

केवीके में 27वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन

2 अगस्त 2022, टीकमगढ़ । केवीके में 27वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ में संचालक विस्तार सेवायें, ज.ने.कृ.वि.वि., जबलपुर के निर्देशन में 27वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक मुख्य अतिथि डॉ. टी. आर. शर्मा, प्रोफेसर, संचालक विस्तार सेवायें, ज.ने.कृ.वि.वि. का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. व्ही. के. सिंह, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ़, उपसंचालक कृषि डी. के. जाटव, डीडीएम नाबार्ड से मिर्जा फैसल बैग, उद्यान विभाग से एन. के. अत्रे, पशु चिकित्सक विभाग से डॉ. दीपक कुमार नाग, सहायक संचालक मत्स्य- आर. के. मिश्रा, प्रक्षेत्र प्रबंधक-एस. आर. मुवेल, एनआरएलएम रमेशचन्द्र जैन, कृषि व्यवसायी राकेश जैन, सह- प्राध्यापक डॉ. डी. एस. तोमर, सहायक प्राध्यापक डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक डॉ. एल. एम. बल एवं प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। कृषि विज्ञान केन्द्र टीकमगढ़ के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी. एस. किरार ने रबी 2021-22 की प्रगति प्रतिवेदन एवं खरीफ 2022 की कार्ययोजना का विस्तृत रूप से प्रस्तुतिकरण किया।

उपसंचालक कृषि ने सभी विकासखण्डों में एक-एक समन्वित कृषि पद्धति/आईएफ.एस के मॉडल विकसित करने का सुझाव दिया। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. एस. के. जाटव ने प्रस्तुत किया।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:सोयाबीन मंडी रेट (01 अगस्त  2022 के अनुसार)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement