State News (राज्य कृषि समाचार)

इंदौर जिले के 83 हजार से अधिक किसानों के खाते में जमा हुए 16 करोड़ 62 लाख 

Share

18 मई 2022, इंदौर । इंदौर जिले के 83 हजार से अधिक किसानों के खाते में जमा हुए 16 करोड़ 62 लाख मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पूरे प्रदेश के  82 लाख कृषक परिवार को 1700 करोड़ रूपये किसान कल्याण योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक से किसानों को खाते में जमा किये। यह कार्यक्रम रीवा से प्रसारित हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से इंदौर जिले के 83 हजार 147 कृषक परिवार को 16 करोड़ 62 लाख रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा हुए। प्रत्येक कृषक परिवार के खाते में दो-दो हजार रूपये की दर से राशि जमा की गई।

इस अवसर पर इंदौर में भी स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर, अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर तथा अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मूंग की दाल का वितरण भी किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में देपालपुर के 26 हजार 508 हितग्राहियों को 5 करोड़ 30 लाख 16 हजार रूपये, सांवेर के 18 हजार 34 हितग्राहियों को 3 करोड़ 60 लाख 68 हजार रूपये, डॉ. अम्बेडकर नगर महू के 15 हजार 543 हितग्राहियों को 3 करोड़ 10 लाख 86 हजार रूपये, हातोद के 9 हजार 198 हितग्राहियों को एक करोड़ 83 लाख 96 हजार रूपये, खुड़ैल के 6 हजार 660 हितग्राहियों को एक करोड़ 33 लाख 20 हजार रूपये, कनाड़िया के दो हजार 290 हितग्राहियों को 45 लाख 80 हजार रूपये, राऊ के दो हजार 40 हितग्राहियों को 40 लाख 80 हजार रूपये, बिचौलीहप्सी के एक हजार 792 हितग्राहियों को 35 लाख 84 हजार रूपये, मल्हारगंज के 841 हितग्राहियों को 16 लाख 82 हजार रूपये तथा जूनी इंदौर के 241 हितग्राहियों को चार लाख 82 हजार रूपये की राशि वितरित की गई।

 

महत्वपूर्ण खबर: बासमती धान में क्रांति लाएंगी 3 नई किस्में

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *