राज्य कृषि समाचार (State News)

भारत इन्सेक्टिसाइड्स को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

इंदौर। देश की प्रसिद्ध कीटनाशक कम्पनी भारत इन्सेक्टिसाइड्स  लि. को पेस्टीसाइड मैन्युफेक्चर एन्ड फार्मुलेशन एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया ने एगचेम अवॉर्ड 2019 में  उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया  है। भारत इन्सेक्टीसाइड्स   लि. की टीम को यह पुरस्कार किसानों के बीच एग्रोकेमिकल्स के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के अच्छे कार्यों लिए मिला है। गत दिनों यह पुरस्कार कम्पनी के निदेशकगण  श्री एमपी गुप्ता,  श्री आरपी गुप्ता, श्री धर्मेश गुप्ता और श्री अभिषेक अग्रवाल, अध्यक्ष (स्ट्रैटेजिक एलायंस एंड कॉर्पोरेट सेल्स) द्वारा प्राप्त किया गया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement