सार्ड का दीपावली मिलन
भोपाल। सार्ड का दीपावली मिलन का आत्मीय प्रसंग गत रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सार्ड सोसायटी के सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। मप्र कृषि विभाग के सेवानिवृत शीर्ष अधिकारियों की संस्था के अध्यक्ष डॉ. जी.एस.कौशल ने इस अवसर पर सभी सदस्यों को दीपावली की बधाई दी साथ ही संस्था की भावी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बैठक में वरिष्ठ सदस्य वीके दवे ने प्रस्ताव रखा कि सार्ड के विशेषज्ञ सदस्यों द्वारा खेती से जुड़े तकनीकी पक्ष पर शासन को अपनी राय प्रस्तुत करना चाहिए , जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति दी । सभी सदस्यों ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के सर्व सम्मत फ़ैसले की सराहना की और सर्व समाज से सद्भाव की अपील की। इस भावपूर्ण आयोजन में सर्वश्री एस डी तिवारी, आर एस मनराल, डॉ साधुराम शर्मा, केएन दुबे, आदि सभी वरिष्ठ जन उपस्थित थे। आगामी बैठक के लिए प्रस्ताव हुआ कि दि. 1 जनवरी 2020 को 75 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों का सम्मान एवं अभिनन्दन किया जाये,। बैठक में उपस्थित श्री डी एस भदोरिया एवं डॉ. एस.पी. शुक्ला को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं कमेटी की ओर से दी गई। अंत में कमेटी की ओर से, बैठक के लंच के सौजन्य कर्ता श्री व्ही.के. दुबे को उनके परिवार सहित आभार एवं् शुभकामनाएं दी गई। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक का समापन किया गया।