राज्य कृषि समाचार (State News)

जिले में 23 कीटनाशी विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त

होशंगाबाद। प्रदेश में खाद, बीज एवं कीटनाशकों की शुद्धता की जॉच के लिए गत 15 से 30 नवम्बर तक विशेष अभियान कृषि विभाग द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके तहत होशंगाबाद जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम लगातार उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों पर जॉच व छापेमारी की कार्यवाही कर रही है।
उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि होशंगाबाद जिले में गुण नियंत्रण विशेष अभियान के तहत कलेक्टर के मार्गदर्शन में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी व जॉच कार्यवाही अंतर्गत कीटनाशक, उर्वरक बीज विक्रेताओं के 313 विक्रय केन्द्रों की जॉच व निरीक्षण किया जा चुका है। अनियमितता पाए जाने पर 23 कीटनाशी विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त के आदेश जारी किये जा चुके हैं व 30 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं, तथा 14 विक्रेताओं के यहां विक्रय प्रतिबंधित कर 14 लायसेंसधारियों के लायसेंस निलंबित किये जा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान उर्वरक, कीटनाशक व बीज विक्रय केंद्रों से नमूने लेकर परीक्षण हेतु लैब भेजे जा रहे हैं, अभी तक 132 सेंपल उर्वरक, बीज व कीटनाशकों के परीक्षण हेतु भेजे जा चुके हैं निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कीटनाशी अधिनियम 1968, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 व बीज नियंत्रण आदेश 1966 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements