‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के चौथे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मेरठ पहुँचे
02 जून 2025, मेरठ: ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के चौथे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मेरठ पहुँचे – विकसित कृषि संकल्प अभियान के चौथे दिन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के डभथुवा और जंगेठी गांवों का दौरा किया, जहां उन्होंने किसानों से सीधे संवाद किया।
डभथुवा गांव में श्री चौहान ने किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद जंगेठी गांव में उन्होंने एक चौपाल के दौरान चारपाई पर बैठकर किसानों के साथ अनौपचारिक बातचीत की।
मीडिया से बातचीत में मंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनका यह दौरा कृषि वैज्ञानिकों की टीम के साथ मिलकर किया जा रहा है ताकि किसानों से सीधे संवाद स्थापित किया जा सके। उन्होंने बताया कि चौपालों के माध्यम से उन्नत और टिकाऊ खेती की पद्धतियों को बढ़ावा देने का उद्देश्य है।
श्री चौहान ने कहा, “विकसित कृषि संकल्प अभियान का मुख्य उद्देश्य उत्पादन में वृद्धि, लागत में कमी, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना और फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसानों को कम करना है।” उन्होंने यह भी कहा कि गांव स्तर पर किसानों से सीधा संवाद नीतियों को जमीनी हकीकत के अनुसार ढालने में सहायक होगा।
यह अभियान देश भर के गांवों में किसानों से जुड़ते हुए कृषि क्षेत्र को नवाचार, सहयोग और किसान-केन्द्रित नीतियों के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: