राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

जीएसटी कटौती से ट्रैक्टर सस्ते, किसानों को दोहरा फायदा: कल होगी मंत्रालय की अहम बैठक

19 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: जीएसटी कटौती से ट्रैक्टर सस्ते, किसानों को दोहरा फायदा: कल होगी मंत्रालय की अहम बैठक – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कृषि मशीनरी पर हालिया जीएसटी दरों में की गई कटौती के प्रभावों पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है। यह बैठक कल, 19 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगी। बैठक में ट्रैक्टर एवं कृषि मशीनों से जुड़े बड़े संगठनों के प्रतिनिधि मोजूद रहेंगे ।

Advertisement1
Advertisement

जीएसटी सुधारों का असर और उद्देश्य

बैठक का मुख्य फोकस हाल ही में घोषित जीएसटी दरों को 12-18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के फैसले पर होगा। मंत्रालय के अनुसार, इस कटौती से ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी की कीमतें 7 से 13 प्रतिशत तक कम हो सकती हैं। साथ ही, मौजूदा सब्सिडी योजनाओं के साथ यह बदलाव किसानों को अतिरिक्त राहत देगा।

बैठक में ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (टीएमए), एग्रीकल्चरल मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एएमएमए), ऑल इंडिया कम्बाइन हार्वेस्टर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एआईसीएमए) और पावर टिलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीटीएआई) जैसे संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। 

मंत्रालय के बयान के मुताबिक, बैठक का उद्देश्य जीएसटी में की गयी कटोती के लाभों को किसानों तक पहुंचाने की रणनीति तैयार करना और इन बदलावों को सुचारू रूप से लागू करने के उपायों पर विचार-विमर्श करना है। इसके अलावा, ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत घरेलू कृषि मशीनरी निर्माताओं को मिलने वाली प्रतिस्पर्धी बढ़त पर भी चर्चा होगी।

Advertisement8
Advertisement

इस कदम का असर किसानों की मशीनरी खरीद पर सीधा पड़ेगा। कृषि क्षेत्र में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी जैसे कर सुधारों की मांग लंबे समय से उठ रही थी। अब देखना यह है कि यह बदलाव ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर कैसा असर डालता है।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement