इस बार 6 दिनों का होगा दीपोत्सव, रंगाई पुताई के साथ खरीदी का भी सिलसिला जारी
21 अक्टूबर 2024, उज्जैन: इस बार 6 दिनों का होगा दीपोत्सव, रंगाई पुताई के साथ खरीदी का भी सिलसिला जारी – शहरवासी दीपावली त्योहार मनाने की तैयारियों में जुट गए है। घरों के साथ ही जहां व्यापारी वर्ग अपनी दुकानों की रंगाई पुताई और साफ सफाई में जुटे हुए है तो वहीं खरीदी का भी सिलसिला शुरू हो गया है। दुकानों पर दीपक, सजावटी सामग्री आदि बिक्री के लिए रखी गई है और लोगों द्वारा खरीदी भी की जा रही है।
इधर इस बार का दीपोत्सव 5 दिनों की बजाय 6 दिनों का रहेगा। धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन सोने चांदी के आभूषण और नए बर्तन खरीदने की परंपरा बरसों से चली आ रही है। धनतेरस का पर्व भगवान धन्वंतरि की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन धन के देवता कुबेर जी के साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है।
छोटी दीपावली, हनुमान जयंती, नरक चतुर्दशी
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है। छोटी दिवाली इस बार 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं। इस दिन पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की जयंती भी मनाई जाती है। साथ ही इसे रूप चौदस और छोटी दीवाली भी कहते हैं। इस दिन दक्षिण दिशा में यम देवता के नाम का दीपक भी जलाया जाता है। साथ ही इस दिन हनुमानजी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना और चोला चढ़ाना भी बहुत शुभ माना जाता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: