राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

आगरा में स्थापित होने जा रहे सी-सार्क (CSARC) केंद्र से आलू उत्पादन और निर्यात को नई उड़ान – आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम 

31 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली:  आगरा में स्थापित होने जा रहे सी-सार्क (CSARC) केंद्र से आलू उत्पादन और निर्यात को नई उड़ान – आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम – कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (CIP) के महानिदेशक श्री साइमन हेक और प्रस्तावित सी-सार्क (CSARC – इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर – साउथ एशिया रीजनल सेंटर) की समन्वय समिति के अन्य सदस्यों की पहली बैठक आयोजित हुई।

बैठक में केंद्र की कार्ययोजना और संदर्भ शर्तों (Terms of Reference) के अनुसार भविष्य की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

आगरा में स्थापित होने जा रहा यह केंद्र भारत को आलू और शकरकंद के उत्पादन, प्रसंस्करण और निर्यात के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व प्रदान करेगा। इसके माध्यम से कृषि उत्पादकता बढ़ाने, उत्पाद की गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुँचाने, निर्यात में वृद्धि करने तथा नए रोजगार अवसर सृजित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति होगी।

सी-सार्क केंद्र आत्मनिर्भर भारत के विज़न को सशक्त करेगा और किसानों को आधुनिक तकनीक, अनुसंधान तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग से लाभान्वित करेगा।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture