राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

सोयाबीन बुवाई में तेजी

सोयाबीन बुवाई में तेजी

म.प्र. में सोयाबीन की बोनी ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक 42 लाख हेक्टेयर में बुवाई की गई है। म.प्र. के नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम ढाडिया के प्रगतिशील कृषक श्री शशिकांत रघुवंशी ने सोयाबीन की जे.एस. 2098 एवं आर.व्ही.एस. 2000-4 किस्म की बोनी 17 जून को की है। उन्होंने 30 किलो प्रति एकड़ की दर से 18 इंच की दूरी पर बीज बोए थे जो अब अंकुरण के बाद लहलहा रहे हैं। बेहतर उत्पादन की उम्मीद है। (श्री रघुवंशी का मो. नं. : 8959939908)

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *