राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

असम-राजस्थान के मंत्रियों से मुलाकात में बोले शिवराज- नकली खाद-बीज पर होगी कार्रवाई, कानून कड़ा बनाएंगे  

22 जुलाई 2025, नई दिल्ली: असम-राजस्थान के मंत्रियों से मुलाकात में बोले शिवराज- नकली खाद-बीज पर होगी कार्रवाई, कानून कड़ा बनाएंगे – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि भवन, नई दिल्ली में असम और राजस्थान के मंत्रियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान असम के कृषि, बागवानी, पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा और राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने श्री चौहान से मुलाकात कर अपने-अपने राज्यों के कृषि विकास से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं।

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों और ग्रामीणों के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों को जहां कहीं भी कोई परेशानी होगी, सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी।

बाढ़ और सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए विशेष पहल

असम के मंत्री अतुल बोरा के साथ बैठक में श्री चौहान ने हाल ही में असम के कुछ जिलों में आई बाढ़ की स्थिति और उससे प्रभावित किसानों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। श्री चौहान ने कहा कि वे जल्द ही असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और किसानों की समस्या को नजदीक से देखेंगे और सुनेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में बाढ़ तो कुछ में सूखे की मार झेलनी पड़ रही है, ऐसे में केंद्र और राज्य दोनों मिलकर किसानों को हरसंभव राहत देने का काम करेंगे।

असम के किसानों के लिए नई फसलों की वैरायटी अधिसूचित होग

असम के मंत्री ने बताया कि राज्य में कुछ फसलों की किस्में अधिसूचित नहीं हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) को निर्देश दिया कि वे असम की जलवायु के अनुसार राजमा, मसूर, अरहर, सूर्यमुखी, चारा मक्का, लहसुन और प्याज की उपयुक्त वैरायटी को अधिसूचित करें ताकि किसान नई फसलें आसानी से अपना सकें। 

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर भी अहम फैसला लिया गया। श्री चौहान ने असम में डिजिटल फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता से राहत देने का निर्देश दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ ले सकें। साथ ही पूर्वोत्तर जैविक कृषि मूल्य श्रंखला विकास मिशन की अवधि भी असम के लिए एक साल और बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

Advertisement
Advertisement

राजस्थान में नकली खाद-बीज बेचने वालों पर कसेगा शिकंजा

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बैठक में नकली बीज, खाद और कीटनाशकों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी। इस पर श्री शिवराज सिंह ने स्पष्ट किया कि नकली खाद-बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही इस पर कानून को और कठोर बनाएगी। श्री चौहान ने बताया कि इस मुद्दे पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी भेजा गया है और निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कीमत पर किसानों के साथ धोखा न हो।

किसानों से धोखा नहीं होने देंगे: शिवराज सिंह

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दो टूक कहा कि सरकार किसानों से धोखा नहीं होने देगी। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी समेत मंत्रालय और दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement