National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

2025 तक सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतें आधी हो सकती हैं

Share

09 सितंबर 2020, नई दिल्ली। 2025 तक सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतें आधी हो सकती हैं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने  2025 तक सड़क दुर्घटनाओं पर सालाना  लगभग 1.5 लाख मौतों को रोक कर आधा कर लेने का भरोसा जताया है। आज सड़क सुरक्षा पर आयोजित वेबिनार में उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकारों के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण खबर : दिमागी सेहत के लिए 24X7 टोल-फ्री हेल्पलाइन ‘किरण’

श्री गडकरी ने बताया कि उनके मंत्रालय ने देश में कुशल परिवहन प्रणाली सहित सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बहुत सारी पहल की हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों से दुर्घटना वाली जगहों पर दुर्घटना के कारणों को दूर करने के लिए विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) दोनों 7000-7000 करोड़ रुपये दे  रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमने राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना वाली जगहों, और  कारणों की पहचान कर दूर करने में भारत पहले ही 20,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। उन्होने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली लगभग डेढ़ लाख मौतों में से 53,000 मौतें राजमार्गों पर होती हैं। श्री गडकरी ने यह भी बताया कि तमिलनाडु राज्य ने विश्व बैंक की सहायता से एक परियोजना को लागू करके सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को 25 प्रतिशत तक कम कर दिया है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *