राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

राजस्थान के किसानों को राहत: केंद्र ने जारी किए मनरेगा फंड्स, 7.46 लाख नए मकानों को भी जल्द मंजूरी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच कृषि भवन, दिल्ली में हुई अहम बैठक

29 जुलाई 2025, नई दिल्ली: राजस्थान के किसानों को राहत: केंद्र ने जारी किए मनरेगा फंड्स, 7.46 लाख नए मकानों को भी जल्द मंजूरी – राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

इस बैठक में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव शैलेष सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक डॉ. एम.एल. जाट समेत दोनों मंत्रालयों और राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

मनरेगा के तहत राजस्थान को मिला 4,384 करोड़ रुपये का फंड

बैठक के दौरान श्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि मनरेगा के तहत राजस्थान को इस वित्तीय वर्ष में ही कुल 4,384 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। इसमें मजदूरी मद में 3,286 करोड़ रुपये, मैटेरियल कॉम्पोनेंट में 944 करोड़ रुपये और प्रशासनिक मद में 154 करोड़ रुपये शामिल हैं। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पर भी हुई चर्चा

बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई। श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस योजना के तहत राजस्थान में अच्छा काम हुआ है। वृहद स्तर पर सर्वे पूरा किया जा चुका है। जैसे ही आवास सर्वे का सत्यापन कार्य पूरा होगा, अतिरिक्त मकानों के निर्माण की मंजूरी भी तुरंत दे दी जाएगी। राजस्थान में 7.46 लाख मकान बनाए जाने हैं, जिनमें से कुछ पीएम-जनमन योजना के तहत भी होंगे।

Advertisement
Advertisement

आजीविका मिशन और कृषि से जुड़ी योजनाओं पर हुई चर्चा

बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्थिति पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा, पर ड्रॉप-मोर क्रॉप’,  बरसात का पानी संग्रहित करने के लिए डिग्गी निर्माण, और खेतों में तारबंदी योजना के कार्यान्वयन की प्रगति पर भी बात हुई। जयपुर के बस्सी क्षेत्र में कृषि की उल्लेखनीय प्रगति का भी ज़िक्र किया गया।

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि पर्यवेक्षकों की व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार की मदद की अपेक्षा जताई।

मूंगफली और अरंडी जैसे फसलों पर भी चर्चा

बैठक में अंतरराज्यीय व्यापार को मजबूत करने, राजस्थान की बेहतर मूंगफली किस्मों को अधिसूचित करने, और अरंडी के तेल के संवर्धन को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।

इस साल की अच्छी बारिश से फसल की उम्मीदें बढ़ीं

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जानकारी दी कि इस वर्ष राजस्थान में मानसून अच्छी तरह सक्रिय रहा है। इससे राज्य में अच्छी फसल की उम्मीद है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement