राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

आरसीएफ ने ट्रॉम्बे में मेथनॉल प्लांट शुरू किया

सुफला के उत्‍पादन में 17.3 प्रतिशत बढ़ोतरी

11 सितंबर 2020, मुंबई। आरसीएफ ने ट्रॉम्बे में मेथनॉल प्लांट शुरू किया – राष्ट्रीय केमिकल्‍स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) ने 8 सितम्‍बर, 2020 से ट्रॉम्बे यूनिट, मुम्‍बई स्थित अपना मेथनॉल संयंत्र शुरू कर दिया है। आरसीएफ की प्रतिदिन 242 मीट्रिक टन मेथनॉल का उत्पादन करने की क्षमता है। अभी तक आरसीएफ अपनी आंतरिक खपत और व्यापारिक उद्देश्यों के लिए मेथनॉल का आयात करता रहा है। अपने स्वयं के मेथनॉल उत्पादन से आरसीएफ अब अपनी खपत के लिए आयात पर निर्भर नहीं रहेगा बल्कि यह अन्य मेथनॉल आधारित उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने की स्थिति में भी होगा।

महत्वपूर्ण खबर : मूंग की एम.एच.- 421 मोजेक प्रतिरोधक

Advertisement
Advertisement

इस संयंत्र के शुरू होने से आरसीएफ ने देश में मेथनॉल उत्पादकों की चयन सूची में प्रवेश किया है, जिससे आयात का विकल्प उपलब्‍ध हुआ है। इस प्रकार यह भारत सरकार के महत्वाकांक्षी ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ अभियान में योगदान दे रहा है।मेथनॉल फार्मास्यूटिकल्स, कीटनाशक, डाइस्टफ आदि के उत्पादन में व्‍यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। देश में उत्‍पादन सीमित होने से मेथनॉल की जरूरत को अभी तक आयात से पूरा कि‍या जा रहा था।

उर्वरकों के क्षेत्र में आरसीएफ ने अपने लोकप्रिय उर्वरक सुफला के 15:15:15 प्रतिशत उत्‍पादन में जबरदस्‍त वृद्धि की है। अब उत्‍पादन 1500 मीट्रिक टन प्रतिदिन से बढ़कर 2200 मीट्रिक टन प्रतिदिन हो गया है। आरसीएफ अगस्त 2019 की तुलना में अगस्‍त 2020 के दौरान अपनी उर्वरक बिक्री में भी 10.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी अर्जित करने में सफल रहा है।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement