राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

20 राज्यों में चल रही एमएसपी पर ख़रीद

20 राज्यों में चल रही एमएसपी पर ख़रीद

नई दिल्ली ।कृषि मंत्रालय से प्राप्त जानकारी मुताबिक़ सीजन 2020 के दौरान, वर्तमान में बीस राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन और तिलहन की खरीद की जा रही है। नेफेड और एफसीआई द्वारा 1,67,570.95 मीट्रिक टन दलहन और 1,11,638.52 मीट्रिक टन तिलहन की खरीद की गई है, जिसका मूल्य 1313 करोड़ रुपये है और इस माध्यम से अभी तक 1,74,284 किसान लाभान्वित हुए हैं।

Advertisements