मृदा स्वास्थ्य कार्ड से सतत खेती को बढ़ावा
06 मार्च 2023, नई दिल्ली: मृदा स्वास्थ्य कार्ड से सतत खेती को बढ़ावा – जानकारी मिलती है, जिससे न सिर्फ फसलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है बल्कि किसानों की आय में भी इजाफा हुआ है। इस योजना में अभी तक 22.91करोड़ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं।
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में देश के किसानों को लाभ पहुंचने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के द्वारा किसानों की जमीन में मिट्टी की गुणवत्ता का अध्ययन करके एक अच्छी फसल प्राप्त करने में सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत किसानों को एक मृदा हेल्थ कार्ड दिया जाता हैं, जिसमें किसानों की जमीन की मिट्टी किस प्रकार की हैं, वह अपनी जमीन की गुणवत्ता के हिसाब से किस प्रकार खेती करें इसकी संपूर्ण जानकारी दी जाती हैं।
इस योजना की थीम है: स्वस्थ धरा, खेत हरा
स्थापित प्रयोगशालांए
1. 8 हजार 811 मिनी मृदा परिक्षण
2. 2 हजार 395 ग्राम स्तरीय मृदा स्वास्थ्य जांच
3. 499 स्थायी मृदा परीक्षण
4. 113 मोबाइल मृदा परीक्षण
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (04 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )