National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दी बधाई

Share

राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दी बधाई

भारत की विकास यात्रा में पंचायतों की प्रभावी भूमिका- श्री मोदी

पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा- वीर योद्धाओं की तरह महामारी से निपट रहे हैं संस्थाओं के सदस्य
24 अप्रैल को ई-ग्राम स्‍वराज एकीकृत पोर्टल का प्रधानमंत्री करेंगे उदघाटन

प्रधानमंत्री पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा भी करेंगे
नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2020। राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत की विकास यात्रा में पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से प्रभावी भूमिका निभा रहे सभी लोगों को बधाई दी है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर को आज भेजे गए एक पत्र में श्री मोदी ने कहा है कि पंचायतें ग्रामीण भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रभावी माध्यम हैं। प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा- पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से भारत की विकास यात्रा में प्रभावी भूमिका निभा रहे सभी लोगों को पंचायती राज दिवस की बहुत-बहुत बधाई।

​पत्र में श्री मोदी ने लिखा है- महात्मा गांधी का मानना था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। हमारी सरकार इसी सोच के साथ आगे बढ़ रही है कि एक सशक्त ग्रामीण अर्थव्यवस्था देश के विकास की कुंजी है। गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए गए कदम हमारे इसी संकल्प को दर्शाते हैं। चाहे हर गांव तक बिजली पहुंचाना हो या गांवों के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी की दिशा में उठाए गए कदम, चाहे उज्ज्वला योजना के जरिए गांवों में माताओं और बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाना हो या जन-धन के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना या फिर खाद, बीज, पानी, मिट्टी, बाजार से लेकर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल और रोजगार, समग्र प्रयासों से आज गांव देश के सतत और तेज विकास के भागीदार और साक्षी, दोनों बन रहे हैं। पंचायती राज व्यवस्था के वे सभी सदस्य हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है जो कोरोना महामारी से निपटने के लिए वीर योद्धाओं की तरह पूरे समर्पण के साथ संक्रमण को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री तोमर ने बताया कि 24 अप्रैल को राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ई-ग्राम स्‍वराज – एकीकृत पोर्टल, जिसमें पंचायत स्‍तर पर नियोजन,वित्‍त प्रबंधन तथा ऑडिट की सुविधा उपलब्‍ध है, का उदघाटन करेंगे। साथ ही, राज्‍य सरकारों तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से पंचायती राज मंत्रालय ने ड्रोन आधारित नवीनतम सर्वेक्षण तकनीक का प्रयोग करते हुए स्‍वामित्‍वनामक नई केंद्रीय योजना शुरू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसका शुभारंभ भी इस मौके पर प्रधानमंत्री करेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री विभिन्न राज्‍यों के पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *