राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का शुभारंभ

07 जनवरी 2025, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने किया ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। इस महोत्सव का विषय है- ‘विकसित भारत 2047 के लिए सशक्त ग्रामीण भारत का निर्माण’। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वर्ष की शुरुआत में आयोजित यह भव्य महोत्सव भारत की विकास यात्रा की झलक प्रस्तुत कर रहा है और इसे एक पहचान दे रहा है। प्रधानमंत्री ने इस आयोजन के लिए NABARD और अन्य सहयोगियों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग गांवों में जन्मे और पले-बढ़े हैं, वे गांवों की संभावनाओं को जानते हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में रहने वालों में भी ग्रामीण जीवन की भावना बसती है। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने अपना बचपन एक छोटे से कस्बे के साधारण वातावरण में बिताया और बाद में गांवों के बीच भी समय गुजारा। उन्होंने कहा, मैंने गांवों की कठिनाइयों को देखा है और वहां की संभावनाओं को भी पहचाना है।” उन्होंने यह भी बताया कि बचपन से ही उन्होंने यह अनुभव किया कि ग्रामीण लोग मेहनती होते हैं लेकिन पूंजी की कमी के कारण वे अपने अवसरों से वंचित रह जाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों के लोगों के पास विभिन्न क्षेत्रों में विविध क्षमताएं होती हैं, लेकिन वे अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश में इन्हें खो देते हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और बाजारों तक पहुंच की कमी जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन सबको देखकर उन्होंने इन समस्याओं का समाधान करने का संकल्प लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से वह लगातार ग्रामीण भारत की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, ग्रामीण भारत के लोगों को गरिमामय जीवन सुनिश्चित करना मेरी सरकार की प्राथमिकता है।” उन्होंने बताया कि उनकी सरकार का उद्देश्य ग्रामीण भारत को सशक्त बनाना, गांववासियों के लिए अधिक अवसर पैदा करना, पलायन को कम करना और ग्रामीण जीवन को आसान बनाना है। इसी उद्देश्य से हर गांव में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम लागू किए गए।

Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय उपलब्ध कराया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण भारत में करोड़ों लोगों को पक्के मकान दिए गए और जल जीवन मिशन के जरिए गांवों के लाखों घरों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की सुविधा दी गई।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा, आज 1.5 लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन और डिजिटल तकनीकों की मदद से गांवों को सबसे अच्छे डॉक्टरों और अस्पतालों से जोड़ा गया है। इसके अलावा, ई-संजीवनी के माध्यम से लाखों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। प्रधानमंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि हर गांव में अंतिम व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना का जिक्र किया, जिसके माध्यम से गांववासियों को संपत्ति के कागजात मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां लागू की गईं। उन्होंने कहा कि क्रेडिट लिंक गारंटी योजना से एक करोड़ से अधिक ग्रामीण एमएसएमई को लाभ हुआ है। इसके अलावा, ग्रामीण युवाओं को मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसी योजनाओं से समर्थन मिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के अंत में कहा कि गांवों को सशक्त बनाने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हर गांव तक विकास पहुंचे। उन्होंने विश्वास जताया कि गांवों का विकास ही विकसित भारत के सपने को साकार करेगा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement