National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)Horticulture (उद्यानिकी)

देश में 329 मिलियन टन बागवानी उत्पादन की संभावना

Share

वर्ष 2020-21 के लिए बागवानी फसलों का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी

17 जुलाई 2021, नई दिल्ली। देश में 329 मिलियन टन बागवानी उत्पादन की संभावना – कृषि मंत्रालय ने विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र व उत्पादन का वर्ष 2020-21 का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी कर दिया हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि किसान हितैषी नीतियों, किसानों के अथक परिश्रम व वैज्ञानिकों के शोध के फलस्वरूप वर्ष 2020-21 में बागवानी उत्पादन 329.86 मिलियन टन होने का अनुमान है, जिसमें 2019-20 की तुलना में करीब 9.39 मिलियन टन (2.93 ‘) की वृद्धि है।

बागवानी फसलों के क्षेत्र व उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, फलों का उत्पादन वर्ष 2019-20 में प्राप्त 102.08 मिलियन टन की तुलना में इस साल 102.76 मिलियन टन होने का अनुमान है। सब्जियों का उत्पादन पिछले वर्ष के 188.28 मिलियन टन की तुलना में 196.27 मिलियन टन (4.42 प्रतिशत की वृद्धि) होने का अनुमान है।

प्याज का उत्पादन वर्ष 2019-20 में प्राप्तल 26.09 मिलियन टन की तुलना में 26.92 मिलियन टन होने का अनुमान है। इसी तरह, आलू का उत्पादन वर्ष 2019-20 में 48.56 मिलियन टन की तुलना में 53.69 मिलियन टन (10.55′ की वृद्धि) होने का अनुमान है। टमाटर का उत्पादन वर्ष 2019-20 में 20.55 मिलियन टन की तुलना में 21.00 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया। इसी प्रकार, सुगंधित और औषधीय फसलों में 6.11त्न की वृद्धि दर्ज की गई है अर्थात, इसमें वर्ष 2019-20 में 0.73 मिलियन टन की तुलना में इस वर्ष 0.78 मिलियन टन उत्पादन का अनुमान है।

मसालों का उत्पादन पिछले वर्ष के 10.14 मिलियन टन की तुलना में बढक़र 10.54 मिलियन टन हो गया है ।

 (मिलियन हेक्ट. में क्षेत्रफल, मिलियन टन में उत्पादन)

कुल बागवानी 2019-20 2020-21 2019-20
           (अंतिम)        (पहला अग्रिम अनुमान)             (दूसरा अग्रिम अनुमान)
क्षेत्रफल 26.48 27.08 27.23
उत्पा्दन 320.47 326.58 326.86
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *