राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

आलू की खेती अब होगी फायदेमंद, बनास डेयरी और BBSSL ने मिलाया हाथ, किसानों को मिलेगा रोग-मुक्त आलू बीज  

14 नवंबर 2025, नई दिल्ली: आलू की खेती अब होगी फायदेमंद, बनास डेयरी और BBSSL ने मिलाया हाथ, किसानों को मिलेगा रोग-मुक्त आलू बीज – किसानों के लिए खुशखबरी है। बनास डेयरी (जो अमूल का हिस्सा है और एशिया की सबसे बड़ी सहकारी डेयरी है) और भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) ने उच्च गुणवत्ता वाले बीज आलू का उत्पादन और वितरण करने के लिए समझौता किया है।

यह समझौता नई दिल्ली में अटल अक्षय ऊर्जा भवन में हुआ, जिसमें सहकारिता सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बनास डेयरी के प्रबंध निदेशक संग्राम चौधरी और BBSSL के प्रबंध निदेशक चेतन जोशी ने भी इस अवसर पर हिस्सा लिया। सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने कहा कि यह साझेदारी किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे किसानों की उत्पादकता बढ़ेगी और आय में स्थिरता आएगी।

इस समझौते के तहत:

1. BBSSL बनास डेयरी की टिश्यू कल्चर और एरोपोनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगा।
2. बनास डेयरी किसानों को तकनीकी और मार्केटिंग सपोर्ट देगी।
3. किसानों को रोग-मुक्त और प्रमाणित बीज आलू मिलेगा।
4. साइंटिफिक खेती, अनुबंध खेती और बेहतर बाजार जुड़ाव को बढ़ावा दिया जाएगा।

संग्राम चौधरी ने कहा कि बनास डेयरी अब केवल डेयरी तक सीमित नहीं है, बल्कि कृषि के अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ा रही है। चेतन जोशी ने बताया कि इस पहल से आलू के बीज में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और किसानों की पैदावार व आमदनी में सुधार होगा।

Advertisement
Advertisement

इस साझेदारी का उद्देश्य “बीज से बाजार तक” पूरी वैल्यू चेन तैयार करना है। इसका मतलब है कि किसान बीज से लेकर बिक्री तक सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे, खेती में लागत और नुकसान कम होगा, और आमदनी बढ़ेगी। किसानों के लिए यह पहल बीज की गुणवत्ता, खेती में सुधार और बाजार तक आसान पहुँच सुनिश्चित करती है। इससे आलू की खेती अब और भी फायदेमंद और भरोसेमंद बन जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement