PM-KISAN 21वीं किस्त: नवंबर में किसानों के खाते में आ सकते हैं ₹2,000, eKYC कराना जरूरी
25 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: PM-KISAN 21वीं किस्त: नवंबर में किसानों के खाते में आ सकते हैं ₹2,000, eKYC कराना जरूरी – देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किश्तों में यानी 2,000-2,000-2,000 रुपये के रूप में उनके बैंक खातों में ट्रांसफर होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार इस किस्त का भुगतान नवंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
फरवरी 2019 में शुरू हुई पीएम किसान योजना के तहत अब तक करोड़ों किसानों को सीधी आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। यह राशि सीधे उनके आधार लिंक्ड बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है, ताकि किसानों को तत्काल वित्तीय मदद मिल सके और वे खेती व घरेलू जरूरतों के लिए इसका उपयोग कर सकें।
कौन नहीं पाएगा इस बार किस्त
सरकार ने 2019 में योजना के पात्रता मानदंडों में बदलाव किए थे। इस बार कुछ किसान PM-KISAN लाभार्थी सूची से बाहर रह सकते हैं:
1. 1 फरवरी 2019 के बाद जो किसानों ने नई जमीन खरीदी या प्राप्त की है, उन्हें अगले 5 साल तक योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
2. केवल विरासत में प्राप्त भूमि (मालिक की मृत्यु के बाद) की स्थिति में अपवाद लागू होगा।
3. जिन किसानों की eKYC या बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उन्हें इस बार की किस्त नहीं मिलेगी।
eKYC कैसे करें
किसान PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर OTP आधारित eKYC कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर बायोमेट्रिक eKYC करवा सकते हैं। मोबाइल ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से भी eKYC पूरी की जा सकती है।
किस्त का स्टेटस कैसे जांचें
अपनी किस्त की स्थिति जानने के लिए किसान सबसे पहले PM-KISAN की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें। फिर‘Get Data’ पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपकी किस्त की स्थिति दिखाई देगी।
लाभार्थी सूची देखें
1. वेबसाइट पर जाकर ‘लाभार्थी सूची’ टैब खोलें।
2. राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
3. ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
लाभार्थियों की पूरी सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी। किसी भी समस्या के लिए किसान 155261 या 011-24300606 पर हेल्पलाइन कॉल कर सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


