राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

एनडीए सरकार का कृषि पर फोकस: शिवराज सिंह चौहान का राज्यसभा में जोरदार बयान

03 अगस्त 2024, नई दिल्ली: एनडीए सरकार का कृषि पर फोकस: शिवराज सिंह चौहान का राज्यसभा में जोरदार बयान – केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में कृषि और किसान संबंधी कामकाज पर एक महत्वपूर्ण वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार खेती के लिए एक स्पष्ट रोडमैप बनाकर काम कर रही है और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

असंभव को संभव बनाना

श्री चौहान ने कहा कि उनकी सरकार ने असंभव को संभव करके दिखाया है। उन्होंने मध्यप्रदेश में नर्मदा-क्षिप्रा रिवर लिंकिंग परियोजना का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे 20 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई हो रही है। उन्होंने कहा कि सिंचाई उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है और केन-बेतवा परियोजना को भी स्वीकृति मिल चुकी है।

Advertisement
Advertisement

फसल बीमा योजना में बदलाव

श्री चौहान ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की जिससे किसानों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि 2023-24 में 8 करोड़ 69 लाख आवेदन आए हैं, जबकि कांग्रेस के समय पर लागू फसल बीमा के तहत केवल 3 करोड़ 51 लाख आवेदन आते थे। उन्होंने अऋणी किसानों पर अपनी बात रखते हुए कहा की “वहीं, कांग्रेस के समय पर केवल 20 लाख अऋणि किसान बीमा करवाते थे और अब 5 करोड़ 48 लाख आए हैं।“

दलहन-तिलहन के उत्पादन में वृद्धि

उन्होंने कहा कि सरकार ने सिंचाई के अच्छे प्रयास किए हैं और उत्तम बीज तैयार किए हैं और जानकारी दी की सरकार 109 नए बीज जारी करने वाली है। जलवायु अनुकूल बीज और बेहतर सिंचाई के माध्यम से कृषि उत्पादन में वृद्धि हो रही है। खाद्यान्न उत्पादन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की वर्ष 2023-24 में खाद्यान का उत्पादन 329 मिलियन टन और बागवानी का उत्पादन 352 मिलियन टन तक पहुंच गया है।

Advertisement8
Advertisement

यूरिया और डीएपी पर सब्सिडी

श्री चौहान ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को सस्ता खाद उपलब्ध कराया है। उन्होंने बताया कि सरकार 2366 रुपए का यूरिया किसानों को 266 रुपए में देती है और डीएपी का बैग 2433 रुपए की बजाय 1350 रुपए में मिल रहा है।

Advertisement8
Advertisement

भारत का बासमती राइस का निर्यात

धान के निर्यात पर श्री चौहान ने बताया कि भारत का बासमती राइस कनाडा और अमेरिका में धूम मचा रहा है। उन्होंने कहा कि 46 हजार करोड़ रुपए का बासमती राइस एक्सपोर्ट किया गया है। उन्होंने आगे कहा की “जब बाजार में किसान को फसलों के अच्छे दाम मिलेंगे, तो वह एमएसपी पर अपनी फसल क्यों बेचेगा।”

खेती के 6 प्रमुख सूत्र

श्री चौहान ने बताया कि NDA सरकार की कृषि नीति के 6 प्रमुख उद्देश्य हैं: उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन की लागत घटाना, उत्पादन के उचित दाम देना, प्राकृतिक आपदा में किसानों को राहत राशि देना, कृषि का विविधीकरण और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना। इन्ही सूत्रों पर आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा की खेती में वैल्यू एडिशन और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी धरती सुरक्षित रहे, इसलिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार, एनडीए की सरकार खेती का रोडमैप बनाकर काम कर रही है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement