राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

02 सितम्बर 2024, इन्दौर: ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न – ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गत दिनों नई दिल्ली में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीयकैबिनेट मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी एवं कैट के राष्ट्रीय महासचिव चांदनी चौक, नई दिल्ली के सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल थे। बैठक में देश के कई नेताओं एवं अधिकारियों ने उपस्थित होकर संगठन के सदस्यों की समस्याओं को विभिन्न माध्यमों से हल करने का आश्वासन दिया।

श्रीमती ईरानी ने कहा कि देश के किसान के लिए संगठित ताकत आप लोग हैं और आपका मंच नेताओं को तलाशना चाहिए ना कि आपको किसी नेता या अधिकारी के पास जाना चाहिए। आवश्यकता इस बात की है कि आपकी सदस्यता प्रमाणित होनी चाहिए। आपकी समस्याओं का स्थाई समाधान करने की पुरजोर कोशिश  की जाएगी । वहीं श्री  खंडेलवाल  ने बताया कि लगभग 35 वर्ष पूर्व स्व श्री अटल बिहारी वाजपेई के आह्वान पर व्यापारियों के एक राष्ट्रीय संगठन कैट का गठन किया गया था।  हमारा यह मानना है कि सड़क हमारा अंतिम हथियार होना चाहिए उसके पहले जितनी कोशिश हो पूरी करनी चाहिए। कैट, ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपकी समस्याओं के समाधान का पूर्ण रूप से प्रयास  करेगा । हैदराबाद से राज्यसभा के सांसद श्री जी बाबूराव ने भी व्यापारियों की समस्याओं के लिए  श्री जे पी नड्डा  एवं कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर हल करने का आश्वासन दिया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस दो दिवसीय बैठक के आरंभ में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनमोहन कलन्त्री  ने अतिथियों का स्वागत कर कहा कि संगठन के सदस्य पिछले कई वर्षों से खाद बीज एवं कीटनाशक की अनेक समस्याओं का सामना कर रहे हैं ,जिनका स्थाई हल किया जाना आवश्यक है। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्री अरविंद भाई पटेल ने ज्वाइंट सेक्रेटरी प्लांट प्रोटक्शन श्री मुक्तानंद अग्रवाल ,के समक्ष पेस्टिसाइड से संबंधित समस्त समस्याओं को रखा।श्री अग्रवाल ने 8  दिन पहले ही नियुक्त होने का जिक्र कर इन समस्याओं को समझने के लिए समय चाहा।  वहीं पेस्टिसाइड मैन्यु  फॉर्म्युलेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, एग्रोकेम फेडरेशन ऑफ इंडिया, क्रॉप केयर फेडरेशन ऑफ इंडिया, क्रॉप लाइफ इंडिया के  पदाधिकारी के रूप में श्री दीपक शाह, श्री पी जे सुरेश ,डॉ आरती कुमारी एवं धानुका ग्रुप के चेयरमैन श्री आर जी अग्रवाल  तथा फेडरेशन  ऑफ  सीड इंडस्ट्रीज  ऑफ इंडिया के एवं नेशनल सीड एसोसिएशन के श्री राघवन एवं श्री बी वी पटनायक , डॉक्टर दीपंकर पांडे, मासा महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री रामनाके,साथ-साथ महिको सीड के श्री संजय देशपांडे एवं इंडियन पोटाश लि  के जीएम श्री यू एन सिंह ने भी व्यापारियों की समस्याओं  के  निराकरण का आश्वासन दिया।  इसी दौरान संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिर्डी के सांसद श्री भाऊसाहेब वाकचौरे  के नेतृत्व में सेक्रेटरी फर्टिलाइजर  को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया, जिसमें टैगिंग एवं  एफओआर का मुद्दा मुख्य रूप से शामिल था।  सेक्रेटरी फर्टिलाइजर ने अधिकारियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों के  चर्चा करके निराकरण का आश्वासन दिया ।

इस मौके पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री शंकर भाई ठक्कर, मुंबई के श्री अविनाश निमोलकर, राजस्थान के श्री मनोज  गोयल  के अलावा  विभिन राज्यों से आए  संगठन साथी भी उपस्थित थे। संगठन की ओर से समस्त अतिथियों  को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संजय रघुवंशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री राकेश आहूजा हिमाचल ने किया।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements