राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

भारत में नैनो उर्वरकों की रफ्तार तेज: 7 यूरिया प्लांट चालू, अब तक 13 करोड़ से ज्यादा बोतलें किसानों तक पहुंचीं

30 जुलाई 2025, नई दिल्ली: भारत में नैनो उर्वरकों की रफ्तार तेज: 7 यूरिया प्लांट चालू, अब तक 13 करोड़ से ज्यादा बोतलें किसानों तक पहुंचीं – भारत सरकार सीधे तौर पर देश में नैनो-उर्वरक संयंत्रों की स्थापना में शामिल नहीं है, लेकिन उर्वरक कंपनियों ने अब तक कुल 7 नैनो यूरिया संयंत्र और 3 नैनो डीएपी संयंत्र स्थापित किए हैं। इन संयंत्रों की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता क्रमशः 27.22 करोड़ बोतलें (500 मिली) नैनो यूरिया और 7.64 करोड़ बोतलें (500 मिली) नैनो डीएपी है। 

इन संयंत्रों से अब तक देशभर के किसानों को (आदिवासी क्षेत्रों सहित) 10.68 करोड़ बोतलें नैनो यूरिया और 2.75 करोड़ बोतलें नैनो डीएपी बेची जा चुकी हैं। यह जानकारी केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भविष्य की योजना: तीन और संयंत्र

सरकारी कंपनियों और अन्य उर्वरक निर्माता कंपनियों ने 3 और नैनो उर्वरक संयंत्र स्थापित करने की योजना की जानकारी दी है, जिनकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 17 करोड़ बोतलें (500 मिली) होगी।

नैनो उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल

1. राज्यों से समन्वय

भारत सरकार ने विभिन्न मंचों और खरीफ 2024 सीज़न के लिए आयोजित 5 से 9 फरवरी, 2024 तक के क्षेत्रीय सम्मेलनों में राज्य सरकारों से नैनो उर्वरकों को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

2. रबी 2024–25 की तैयारी

कृषि मंत्रालय (DA&FW) ने रबी 2024-25 सीज़न के लिए नैनो यूरिया और डीएपी की आवश्यकताओं का आकलन किया। 3 जुलाई, 2023 को राज्यों और कृषि अनुसंधान संस्थानों को भेजे पत्र में कहा गया कि वे इन नैनो उर्वरकों को प्रदर्शनों में शामिल करें।

3. प्रचार और जागरूकता

नैनो यूरिया के प्रचार के लिए जागरूकता शिविर, वेबिनार, क्षेत्रीय प्रदर्शन, किसान सम्मेलन और स्थानीय भाषाओं में फिल्में चलाई जा रही हैं।

4. पीएम किसान समृद्धि केंद्रों पर उपलब्धता

नैनो यूरिया और डीएपी को किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

5. सरकारी आपूर्ति योजना में शामिल

नैनो यूरिया को उर्वरक विभाग (DoF) द्वारा जारी मासिक आपूर्ति योजना में शामिल किया गया है।

6. राष्ट्रीय अभियान और प्रशिक्षण

भोपाल स्थित भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान (ICAR) के माध्यम से “उर्वरक (नैनो सहित) के कुशल उपयोग” पर राष्ट्रीय अभियान चलाया गया है।

7. आसान छिड़काव तकनीक

नैनो उर्वरकों को पत्तियों पर छिड़काव के ज़रिए उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए किसान ड्रोन, बैटरी चालित स्प्रेयर, और ग्राम स्तरीय उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया है।

8. 100 जिलों में प्रदर्शन और जागरूकता

नैनो डीएपी के लिए 15 कृषि-जलवायु क्षेत्रों में प्रदर्शन और परामर्श अभियान शुरू किया गया है। साथ ही, 100 जिलों में ‘नैनो यूरिया प्लस’ के लिए भी जागरूकता और क्षेत्रीय प्रदर्शन हो रहे हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements