राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

6 राज्यों के 100 गांवों में पायलेट प्रोजेक्ट के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू

20 अप्रैल 2021, नई दिल्ली ।  6 राज्यों के 100 गांवों में पायलेट प्रोजेक्ट के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू – प्रधानमंत्री श्री मोदी ने खेती-किसानी में आधुनिक तकनीक के उपयोग पर बहुत बल दिया है, ताकिइसके माध्यम से किसानों को सुविधा हो और उनकी आमदनी बढ़ सकें। टेक्नालाजी के उपयोग से
किसानों के लिए खेती मुनाफे का सौदा बनेगी, साथ ही नई पीढ़ी भी कृषि की ओर आकर्षित होगी। ।
यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि मंत्रालय व माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के बीच एमओयू
होने के कार्यक्रम में कही।

फसलोपरांत प्रबंधन एवं वितरण सहित स्‍मार्ट एवं सुव्‍यवस्‍थित कृषि के लिए किसान

इंटरफेस विकसित करने हेतु 6 राज्‍यों (उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान व
आंध्रप्रदेश) के 10 जिलों में चयनित 100 गांवों में पायलेट प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए माइक्रोसाफ्ट
आगे आया है। इस प्रोजेक्ट के लिए माइक्रोसॉफ्ट अपने स्थानीय भागीदार, क्रॉपडेटा के साथ शामिल
हुआ है। इस संबंध में कैबिनेट कृषि मंत्री श्री तोमर व दोनों राज्य मंत्रियों की मौजूदगी में एमओयू
का आदान-प्रदान किया गया। प्रोजेक्ट एक वर्ष के लिए है । इस प्रोजेक्ट से चयनित 100 गांवों में
किसानों की बेहतरी के लिए विविध कार्य होंगे, जो उनकी आय बढ़ाएंगे। ये प्रोजेक्ट किसानों की
आदान लागत को कम करेगा व खेती में आसानी सुनिश्चित करेगा।देश में वाइब्रेंट डिजिटल कृषि
पारिस्‍थितिक प्रणाली बनाने के लिए अन्‍य सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के प्‍लेयरों के साथ इसी प्रकार
के पायलेट प्रोजेक्ट शुरू करने का प्रस्‍ताव है।

कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला व श्री कैलाश चौधरी, सचिव श्री संजय
अग्रवाल, अपर सचिव श्री विवेक अग्रवाल, माइक्रोसाफ्ट इंडिया के अध्यक्ष श्री अनंत माहेश्वरी,
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री नवतेज बल व डायरेक्टर- स्ट्रेटेजिक सेल्स श्रीमती नंदिनी सिंह तथा
क्रॉपडेटा टेक्नोलॉजी प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक श्री सचिन सूरी, डायरेक्टर श्री रमाकांत झा
सहित अन्यअधिकारी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने खेती-किसानी में आधुनिक तकनीक के उपयोग पर बहुत बल दिया है, ताकि
इसके माध्यम से किसानों को सुविधा हो और उनकी आमदनी बढ़ सकें। टेक्नालाजी के उपयोग से
किसानों के लिए खेती मुनाफे का सौदा बनेगी, साथ ही नई पीढ़ी भी कृषि की ओर आकर्षित होगी। ।
यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि मंत्रालय व माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के बीच एमओयू
होने के कार्यक्रम में कही।

Advertisements