राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान और आई आईटी इंदौर के बीच एमओयू

21 अप्रैल 2023, नई दिल्ली: केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान और आई आईटी इंदौर के बीच एमओयू – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान  (आई.आई.टी.)  इंदौर  में ग्रामीण विकास और प्रौद्योगिकी केंद्र (सीआरडीटी) के तत्वावधान  में प्रोफेसर सुहास जोशी, निदेशक, आई.आई.टी. इंदौर और डॉ. सी आर मेहता, निदेशक, आईसीएआर – केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (सीआईएई), भोपाल ने आईआईटी इंदौर और सीआईएई भोपाल के बीच एमओयू पर गत 19 अप्रैल, को हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अनुसंधान कार्यक्षेत्र में पारस्परिकता और पारस्परिक हित के आधार पर दीर्घकालिक सहयोग और ज्ञान साझा करने के लिए एक रूपरेखा प्रदान करना है। अनुसंधान क्षेत्रों में मृदा स्वास्थ्य के लिए सेंसर, फार्म मशीनीकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास/मशीन लर्निंग आधारित समाधान, ऑटोमेटेड सिस्टम का डिजाइन, बिग डेटा हैंडलिंग के साथ इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स, जल और जलवायु, खाद्य प्रणाली, खाद्य सुरक्षा, कृषि प्रसंस्करण शामिल हैं।  

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. देबयान सरकार ने सीआरडीटी में चल रही परियोजनाओं का विवरण दिया, उसके बाद प्रोफेसर सुहास एस जोशी एवं डॉ. सी आर मेहता ने कृषि के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर कार्य करने के लिए अपने विचार साझा किए। वर्तमान में ग्रामीण विकास और  प्रौद्योगिकी केंद्र (सीआरडीटी) आई.आई.टी. इंदौर द्वारा वित्त पोषित दस स्वीकृत सहयोगी परियोजनाओं को सी.आई.ए.ई., भोपाल के साथ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आईआईटी इंदौर से प्रो. देबायन सरकार, प्रो. संदीप चौधरी ने सीआरडीटी टीम का प्रतिनिधित्व किए, जबकि डॉ. एस के गिरी और डॉ. वी. भूषण बाबू ने आईसीएआर-सीआईएई, भोपाल का प्रतिनिधित्व किया। 

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement