राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

पीली मटर के लगातार फ्री आयात को लेकर चिंता में मंत्री शिवराज

01 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: पीली मटर के लगातार फ्री आयात को लेकर चिंता में मंत्री शिवराज – कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीली मटर के लगातार फ्री आयात और इससे घरेलू दालों की कीमतों पर पड़ रहे नकारात्मक असर पर चिंता जताई है। उन्होंने किसानों के हित में इस पर 50% आयात शुल्क लगाने की मांग की है।  दिसंबर 2023 से अब तक 3.5 मीट्रिक टन से ज्यादा पीली मटर आयात हो चुकी है और यह छूट 31 मार्च 2026 तक जारी है।भारतीय दलहन और अनाज संघ और CACP दोनों ने आयात रोकने या शुल्क बढ़ाने की सिफारिश की है, ताकि घरेलू बाजार स्थिर रहे और किसानों को दाल उत्पादन के लिए प्रोत्साहन मिले।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीली मटर के लगातार फ्री आयात और इसकी वजह से गिरती कीमतों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सस्ती पीली मटर के आने से यह चने के विकल्प के रूप में इस्तेमाल हो रही है, जिससे घरेलू दालों की कीमतें नीचे आ रही हैं। इससे किसानों को नुकसान हो रहा है और वे दालों की खेती का रकबा बढ़ाने से झिझक रहे हैं। किसानों के हित में चौहान ने सरकार से पीली मटर पर 50% आयात शुल्क लगाने की मांग की है।

मौजूदा समय में पीली मटर की लागत करीब 3,351 रुपये प्रति क्विंटल है, जो तुअर, मूंग और उड़द जैसी प्रमुख दालों के एमएसपी और मंडी कीमत से काफी कम है। मंत्री का कहना है कि कम दाम पर लगातार हो रहा आयात अन्य दालों में मिलावट को भी बढ़ावा दे रहा है, जिससे बाजार पर और असर पड़ रहा है।

‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, पीली मटर की आयात नीति पर कई अंतर-मंत्रालयी समिति (IMC) बैठकों में चर्चा हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं, भारतीय दलहन और अनाज संघ ने भी सरकार से बार-बार कहा है कि घरेलू किसानों को बचाने के लिए कम से कम 50% इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जाए।  बता दें कि दिसंबर 2023 में सरकार ने पीली मटर के फ्री आयात की अनुमति दी थी और यह छूट समय-समय पर बढ़ाई गई है, जो अब 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी। दिसंबर 2023 से अब तक 3.5 मीट्रिक टन से अधिक पीली मटर आयात की जा चुकी है। फिलहाल आयातकों के पास लगभग 1 मीट्रिक टन मटर का स्टॉक है, जबकि घरेलू उत्पादन करीब 0.45 मीट्रिक टन है, जो मांग पूरी करने के लिए पर्याप्त माना जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement