राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसान रेल सफल, अभी तक 455 फेरे लगे

8 अप्रैल 2021, नई दिल्लीकिसान रेल सफल, अभी तक 455 फेरे लगे – कृषि एवं किसान कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को किसान रेल संचालन की समीक्षा की। अभी तक किसान रेल के 455 फेरे लग चुके हैं, जिससे किसानों को फायदा पहुंचा है।

 किसान रेल से किसानों की उस उपज का दूरदराज क्षेत्रों तक परिवहन किया जा रहा है, जो शीघ्र खराब होने वाली किस्म की होती है। रेलवे द्वारा किसानों को उनकी उपज के भाड़े में छूट प्रदान की जा रही है, वहीं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भी प्रधानमंत्री कृषि संपदा योजना के तहत  भाड़े में 50 प्रतिशत सब्सिडी किसानों को प्रदान कर रहा है। अभी तक 455 ट्रिप किसान रेल द्वारा लगभग पौने दो लाख टन उपज का परिवहन किया जा चुका है।

बैठक में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली, सचिव श्रीमती पुष्पा सुब्रमण्यम, कृषि सचिव श्री संजय अग्रवाल, रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य-कमर्शियल श्री मुकेश निगम व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements