राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

खरीफ फसलों की बुआई में उछाल: 27 जून तक रिकॉर्ड 26.71 लाख हेक्टेयर की बढ़त

03 जुलाई 2025, नई दिल्ली: खरीफ फसलों की बुआई में उछाल: 27 जून तक रिकॉर्ड 26.71 लाख हेक्टेयर की बढ़त –  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में इस बार खरीफ सीजन की बुआई ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है। 27 जून 2025 तक कुल बुआई 262.15 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गई है, जो पिछले साल इसी अवधि के 235.44 लाख हेक्टेयर से 26.71 लाख हेक्टेयर अधिक है ।

धान की बुआई में सबसे बड़ा उछाल

इस सीजन में चावल (धान) की बुआई 35.02 लाख हेक्टेयर हो चुकी है, जो पिछले साल के 23.78 लाख हेक्टेयर से 11.24 लाख हेक्टेयर अधिक है।

दलहन ने भी दिखाई मजबूती

दलहनों की कुल बुआई 21.09 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गई, जो पिछले साल 15.37 लाख हेक्टेयर था, यानी 5.73 लाख हेक्टेयर की बढ़त दर्ज हुई है।

  • हरे मूंग (ग्रीनग्राम) की बुआई में 4.28 लाख हेक्टेयर का इजाफा हुआ, जो इस बार 8.58 लाख हेक्टेयर पर पहुँच गया।
  • उड़द (ब्लैकग्राम) की बुआई भी 0.93 लाख हेक्टेयर बढ़कर 2.35 लाख हो गई है ।

मोटे अनाजों में मक्का का दबदबा

“श्री अन्ना” यानी मोटे अनाजों की बुआई कुल 41.75 लाख हेक्टेयर पर पहुंची, जो पिछले साल 35.01 लाख हेक्टेयर थी—6.74 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी।

Advertisement
Advertisement
  • बाजरा में 4.36 लाख हेक्टेयर की छलांग लगी।
  • मक्का की बुआई 23.69 लाख हेक्टेयर तक बढ़ी, पिछले साल के मुकाबले 2.34 लाख हेक्टेयर अधिक।
  • रागी और छोटे बाजरे में हालांकि मामूली कमी देखी गई ।

तिलहन ने लहराई लहर

तेलहन फसलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, कुल बुआई बढ़कर 48.99 लाख हेक्टेयर रही यानी 8.17 लाख हेक्टेयर का इजाफा।

Advertisement
Advertisement
  • मूंगफली में 7.65 लाख हेक्टेयर का जबरदस्त उछाल।
  • तिल ने भी 0.26 लाख हेक्टेयर बढ़त ली।
  • सोयाबीन और सूरजमुखी में मामूली बढ़ोतरी, जबकि अरंडी में थोड़ी कमी दर्ज हुई ।

अन्य फसलें—गन्ना, जूट-मेस्टा और कपास

गन्ना की बुआई में मामूली बढ़त देखी गई (0.29 लाख हेक्टेयर), जबकि जूट और मेस्टा में 0.15 लाख हेक्टेयर की गिरावट रिकॉर्ड की गई। कपास की बुआई इस बार 5.31 लाख हेक्टेयर कम रही ।

सामान्य क्षेत्र (2019-20 से 2023-24 तक)बुवाई क्षेत्र2024 तक वृद्धि(+)/कमी(-)
क्र. सं.फसल20252024
1चावल403.0935.0223.7811.24
2दालें129.6121.0915.375.73
aअरहर44.718.358.67-0.32
bउड़द32.642.351.420.93
cमूंग35.698.584.34.28
dकुल्थी1.720.090.070.02
eमोठ9.70.560.010.55
fअन्य दालें5.151.170.890.27
3श्री अन्ना के साथ मोटे अनाज180.7141.7535.016.74
aज्वार15.072.71.531.16
bबाजरा70.6914.7610.44.36
cरागी11.520.080.91-0.83
dछोटे बाजरे4.480.530.82-0.29
eमक्का78.9523.6921.352.34
4तिलहन194.6348.9940.828.17
aमूंगफली45.115.798.147.65
bसोयाबीन127.1932.0431.780.26
cसूरजमुखी1.290.390.370.02
dतिल10.320.690.430.26
eनाइजर1.0800.010
fअरंडी9.650.040.06-0.02
gअन्य तिलहन00.040.040
5गन्ना52.5155.1654.880.29
6जूट और मेस्टा6.595.475.62-0.15
7कपास129.554.6659.97-5.31
कुल1096.64262.15235.4426.71
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement