ICAR और राज्यों को कृषि विश्वविद्यालयों में खाली पद भरने के निर्देश: शिवराज सिंह चौहान
28 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: ICAR और राज्यों को कृषि विश्वविद्यालयों में खाली पद भरने के निर्देश: शिवराज सिंह चौहान – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के कृषि शिक्षण संस्थानों में बड़ी संख्या में खाली पड़े पदों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। नई दिल्ली के पूसा परिसर में आयोजित राष्ट्रीय कृषि छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौहान ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण कृषि शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए रिक्त पदों की भर्ती तत्काल की जाए।
चौहान ने कहा कि वे सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखेंगे ताकि राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्यों के कृषि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में खाली पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया तेज करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “कृषि छात्रों के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। हर संस्थान में योग्य शिक्षक और पर्याप्त स्टाफ होना जरूरी है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे।”
चौहान ने यह भी कहा कि कृषि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों का ग्रेडिंग सिस्टम विकसित किया जाए, जिससे उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़े। साथ ही, वैश्विक स्तर पर कृषि शिक्षा की सर्वोत्तम प्रथाओं का अध्ययन कर उन्हें भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप लागू करने पर भी जोर दिया।
यह सम्मेलन आईसीएआर की शिक्षा प्रभाग और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


