राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

सरकार ने 12 जैव कीटनाशकों पर जीएसटी घटाया, किसानों को राहत

04 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: सरकार ने 12 जैव कीटनाशकों पर जीएसटी घटाया, किसानों को राहत – भारत सरकार ने टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने जैव कीटनाशकों / बायोपेस्टीसाइड्स पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% कर दी है। सरकार का मानना है कि इस फैसले से किसानों को किफायती दर पर सुरक्षित विकल्प मिलेंगे और रासायनिक कीटनाशकों पर निर्भरता कम होगी।

इस निर्णय के अंतर्गत जिन बायोपेस्टीसाइड्स को शामिल किया गया है, उनमें बैसिलस थुरिनजिनेसिस var. israelensis, बैसिलस थुरिनजिनेसिस var. kurstaki, बैसिलस थुरिनजिनेसिस var. galleriae, बैसिलस स्फेरिकस, ट्राइकोडर्मा विरिडे, ट्राइकोडर्मा हार्ज़िनम और स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस जैसे माइक्रोबियल उत्पाद शामिल हैं। इसके अलावा ब्यूवेरीया बैसियाना जैसे कवक (फंगस) आधारित कीटनाशक, NPV of Helicoverpa armigera और NPV of Spodoptera litura जैसे वायरल उत्पाद भी इस सूची में हैं। साथ ही नीम आधारित कीटनाशक और सिट्रोनेला (Cymbopogon) से बने उत्पाद भी शामिल किए गए हैं।

Advertisement
Advertisement

ये सभी जैविक कीटनाशक एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और मिट्टी की उर्वरता व पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बिना कीटों पर नियंत्रण करने में मदद करते हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी दर कम होने से ये उत्पाद किसानों के लिए अधिक सस्ते और उपलब्ध हो पाएंगे। छोटे और सीमांत किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि उनकी उत्पादन लागत कम होगी।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement