राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

पराली के अवशेष किसानों की होगी मोटी कमाई, रेवाड़ी में प्रल्हाद जोशी ने हाई-टेक बायोमास प्लांट का किया उद्घाटन

26 नवंबर 2025, नई दिल्ली: पराली के अवशेष किसानों की होगी मोटी कमाई, रेवाड़ी में प्रल्हाद जोशी ने हाई-टेक बायोमास प्लांट का किया उद्घाटन – केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, प्रल्हाद जोशी ने सोमवार को हरियाणा के रेवाड़ी में अत्याधुनिक 240 टीपीडी (टन/दिन) निर्माण करने वाले बायोमास पेलेट प्लांट का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि यह मौका राज्य की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, और यह भारत के नवीकरणीय ऊर्जा भविष्य में एक प्रमुख योगदानकर्ता के तौर पर हरियाणा की निरंतर प्रगति को प्रतिबिंबित करता है।

मंत्री जी ने इस विषय पर जोर दिया कि भारत सरकार ने हाल ही में एक व्यापक नीति अधिसूचित की है, जिसके अंतर्गत सभी कोयला-आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास पेलेट या टोरेफाइड म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट (एमएसडब्ल्यू) चारकोल को-फायरिंग अनिवार्य है। नई नीति के अंतर्गत, देश भर के सभी ताप विद्युत संयंत्रों को भार के अनुसार 5% बायोमास या एमएसडब्ल्यू चारकोल को-फायरिंग करना अनिवार्य है, जबकि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की इकाइयों को 7% मिश्रण का इस्तेमाल करना होगा।

Advertisement
Advertisement

एनसीआर संयंत्रों के लिए, इस्तेमाल किए जाने वाले बायोमास का कम से कम आधा हिस्सा स्थानीय धान के अवशेषों और पराली से प्राप्त किया जाएगा, जिससे संपोषित आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित होगी और पराली जलाने की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा। मंत्री जोशी ने बताया कि गीले और असंयोजित नगरपालिका कचरे से पैदा हुई चुनौतियों को देखते हुए, सरकार एमएसडब्ल्यू-निगमित चारकोल हेतु एक मजबूत इकोसिस्टम बनाने के लिए स्रोत अलग करने की प्रणालियों और नियामक पर्यवेक्षण को भी बेहतर कर रही है।

नई पेलेट सुविधा बनेगी किसानों के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत
इस सुविधा पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए, मंत्री जी ने बताया कि नया पेलेट संयंत्र ताप विद्युत को-फायरिंग हेतु बायोमास पेलेट बनाने के लिए धान के भूसे, सरसों के भूसे और कपास के डंठल जैसे कृषि अपशेषों का इस्तेमाल करेगा। इससे प्रदूषण घटेगा, कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और ग्रामीण समुदायों के लिए आजीविका के नए अवसर पैदा होंगे, साथ ही किसानों के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत भी बनेगा।

Advertisement8
Advertisement

मंत्री जी ने इस परियोजना को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के एक स्थायी और ऊर्जा-सुरक्षित भविष्य के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया हरियाणा के प्रति केंद्र की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए, मंत्री जोशी ने कहा कि प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वच्छ ईंधन पहल राज्य के विकास पथ को बदल रही हैं। उन्होंने इस विषय पर जोर दिया कि भारत ने बीते एक दशक में अपनी बिजली उत्पादन क्षमता लगभग दोगुनी कर ली है और अब यह एक बिजली निर्यातक देश है, जिसकी प्रगति से हरियाणा को काफी लाभ हो रहा है। 12 गीगावॉट से अधिक की मौजूदा क्षमता के साथ, राज्य आने वाले वर्षों में 24 गीगावॉट तक पहुंचने की दिशा में है।

Advertisement8
Advertisement

घरेलू छत पर सौर ऊर्जा और सौर पंप लगाने से पूरे राज्य में मिलेगा स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन
हरियाणा की स्वच्छ ऊर्जा उपलब्धियों का विवरण देते हुए, मंत्री जी ने बताया कि राज्य ने 2.8 गीगावॉट से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता निर्मित की है, जिसमें 2.4 गीगावॉट सौर ऊर्जा भी शामिल है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 2 लाख से अधिक परिवारों ने आवेदन किया है और 45,000 से अधिक घरों में पहले ही छत पर सौर ऊर्जा प्रणालियां लगाई जा चुकी हैं – जिससे शून्य बिजली बिलों के माध्यम से परिवारों को पर्याप्त बचत हो रही है।

प्रधानमंत्री-कुसुम के अंतर्गत, हरियाणा ने घटक-ए के अंतर्गत 18.61 मेगावॉट और 1.74 लाख से अधिक सौर पंप लगाए हैं, जिससे किसान डीजल पर निर्भर हुए बिना सूर्य के प्रकाश का उपयोग करके सिंचाई कर सकते हैं। मंत्री जी ने इसे किसानों के एक बड़े सशक्तिकरण के तौर पर बताया, जो अब न केवल खाद्यान्न प्रदाता के तौर पर, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादक के तौर पर भी उभर रहे हैं।

हरित हाइड्रोजन पर, मंत्रीजोशी ने हिसार, पानीपत और झज्जर में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी परियोजनाओं में हरियाणा के नेतृत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ये प्रगति हरियाणा को वैश्विक स्वच्छ ईंधन क्रांति में अग्रणी बनाती है, जिसे 1,350 मेगावॉट से अधिक की बायोमास क्षमता और 26 इकाइयों में लगभग 49 मेगावॉट की अपशिष्ट-से-ऊर्जा परियोजनाओं के बढ़ते नेटवर्क का सहयोग मिला है।

मंत्री जोशी ने हरियाणा की स्वच्छ ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं का सहयोग करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग हमेशा देश की प्रगति में सबसे आगे रहे हैं, भारत की सीमाओं की रक्षा करते रहे हैं, देश को भोजन उपलब्ध कराते रहे हैं और अब एक स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा भविष्य की दिशा में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में हरियाणा स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रूप में उभरेगा।

के2 समूह के बारे में

के2 समूह की कंपनियां हरियाणा के रेवाड़ी में स्थित एक हरित ऊर्जा उद्यम है, जो स्वच्छ ईंधन इकोसिस्टम में स्थायी समाधान निकालने के प्रति प्रतिबद्ध है। यह समूह के2 पावर रिन्यूअल प्राइवेट लिमिटेड का संचालन करता है, जो बायोमास आधारित हरित बिजली का उत्पादन करती है; और के2 बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, जो ताप विद्युत संयंत्रों में सह-प्रज्वलन के लिए कृषि अवशेषों से बायोमास पेलेट तैयार करती है।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement