National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

मध्य प्रदेश के किसानों को मुरैना फार्म से मिलेंगे जैविक बीज

Share

27 सितम्बर 2022, नई दिल्लीमध्य प्रदेश के किसानों को मुरैना  फार्म से  मिलेंगे जैविक बीज – केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने  मुरैना में राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) के जैविक बीज फार्म की आधारशिला रखी।

तिलहन के नए जैविक बीज मध्य प्रदेश के किसानों को खेतों के चालू होने के बाद उपलब्ध होंगे। इस फार्म से किसानों को आधुनिक तकनीक से परिचित कराया जाएगा, उन्हें अधिक उपज देने वाले बीज मिलेंगे और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय को मुरैना के 4 गांवों (गडोरा, जखौना, रिठौरा खुर्द और गोरखा) में 885.34 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। यह जमीन चंबल का उबड़-खाबड़ इलाका है और इलाके में खड्डों के कारण खेती संभव नहीं थी.

चूंकि एनएससी किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और 15 लाख क्विंटल गुणवत्ता प्रमाणित बीज का उत्पादन कर किसानों को उपलब्ध करा रहा है। कृषि मंत्रालय ने जैविक बीजों के उत्पादन के लिए मुरैना में एक फार्म विकसित करने की जिम्मेदारी एनएससी को सौंपी है।

मुरैना के बीहड़ों में बीज के उत्पादन से भूमि में सुधार होगा और भूमि उपजाऊ हो जाएगी। स्थानीय किसान अपने खेतों में भूमि का सुधार कर सकेंगे और नवीनतम वैज्ञानिक पद्धति से बीज पैदा कर सकेंगे और खेती की कम लागत से उच्च आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण खबर: मंडी में 5 फर्मों पर हुई कार्रवाई

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *