राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

एथनॉल निर्माताओं ने एथनॉल का खरीद मूल्य बढ़ाने के लिए पीएम मोदी से किया अनुरोध

25 नवम्बर 2023, नई दिल्ली: एथनॉल निर्माताओं ने एथनॉल का खरीद मूल्य बढ़ाने के लिए पीएम मोदी से किया अनुरोध – एथनॉल निर्माताओं ने अनाज और मक्के से बने एथनॉल का खरीद मूल्य  बढ़ाने के लिए पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है।

एथनॉल प्रमुख तौर पर क्षतिग्रस्त अनाज और मक्के से बन रहा हैं। भारत में दो स्त्रोतो से एथनॉल बनाया जाता हैं। इनमें से एक गन्ना और दूसरा अनाज (चावल व मक्का) हैं।

Advertisement
Advertisement
16 फीसदी तक खरीद मूल्य बढ़ाने की मांग

एथनॉल निर्माताओं के अनुसार अनाज (चावल) से बनने वाले एथनॉल का खरीद मूल्य 69.54 और मक्के से बने एथनॉल का खरीद मूल्य 76.80 रुपये प्रति लीटर किया जाए। ऐसा करने पर नवंबर से शुरू हो रहे 2023-24 के एथनॉल आपूर्ति वर्ष में निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

वर्ष 2022-23 में क्षतिग्रस्त अनाज से बने एथनॉल का खरीद मूल्य 64 रुपये प्रति लीटर और मक्के से बने एथनॉल का खरीद मूल्य 66.07 रुपये प्रति लीटर तय किया गया था। एथनॉल निर्माताओं ने खरीद मूल्य बढ़ाने की मांग तब की, जब केंद्र सरकार ने गन्ने से तैयार होने वाले एथनॉल का खरीद मूल्य घोषित नहीं किया। आमतैर पर यह नवंबर की शुरूआत में घोषित हो जाता हैं। वही दूसरी ओर भारतीय खाद्य निगम ने अतिरिक्त चावल की आपूर्ति कायम नहीं रखी हैं।

Advertisement8
Advertisement
जीईएमए ने फीडकॉस्ट के मूल्य तय करने का किया अनुरोध

अनाज एथनॉल निर्माता एसोसिएशन (जीईएमए) ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री श्री हरदीप पुरी से मांग की है कि वर्तमान समय में खुले बाजार में उपलब्ध फीडस्टॉक (क्षतिग्रस्त अनाज और मक्के) की लागत के आधार पर लागत मूल्य तय किया जाए।

Advertisement8
Advertisement
तेल विपणन कंपनियों को 2.9 अरब एथनॉल उपलब्ध कराया गया

एथनॉल आपूर्ति वर्ष 2023-24 में तेल विपणन कंपनियों को 2.9 अरब लीटर अनाज आधारित एथनॉल मुहैया करवाया गया है। इसमें क्षतिग्रस्त अनाज (टूटे हुए चावल) की हिस्सेदारी 54 फीसदी, एफसीआई से सब्सिडी प्रदान की गई आपूर्ति की 15 प्रतिशत और मक्के की हिस्सेदारी 31 फीसदी रही।

तेल विपणन कंपनियों ने एथनॉल आपूर्ति वर्ष 2023-24 में 15 फीसदी सम्मिश्रण एथनॉल के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 8.25 अरब लीटर एथनॉल की आपूर्ति की निविदा जारी की है। इसमें से 2.9 अरब लीटर एथनॉल की आपूर्ति अनाज आधारित स्रोतों से होती है और शेष गन्ना आधारित शीरे से होती है।

अनाज आधारित एथनॉल के निर्माताओं ने बताया हैं कि पूरे साल के लिए गन्ना आधारित एथनॉल को खरीदने का दाम तय किया जा सकता है। इसका कारण यह है कि गन्ने के दाम स्थिर रहते हैं। हालांकि अनाज आधारित एथनॉल की के दाम रोजाना के आधार पर तय होते हैं। कई बार आपूर्ति व मांग के अंतर्गत घंटे के आधार पर भी तय होते हैं।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement