भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली के अध्यक्ष पद के चुनाव हुए
डॉ. उमेश चंद्र शर्मा तीसरी बार अध्यक्ष बने
27 जुलाई 2024, भोपाल: भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली के अध्यक्ष पद के चुनाव हुए – भारत सरकार मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, नई दिल्ली के अंतर्गत संवैधानिक संस्था, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली के अध्यक्ष पद के चुनाव आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को भीकाजी कामा प्लेस स्थित भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के भवन में संपन्न हुए। चुनाव संपन्न कराने हेतु भारत सरकार पशुपालन एवं डेयरी विभाग नई दिल्ली द्वारा डॉ. आर.जी. भाम्बल, संयुक्त आयुक्त, भारत सरकार, पशुपालन एवं डेयरी विभाग नई दिल्ली एवं सचिव भारतीय पशु चिकित्सा परिषद को चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाकर विधिवत चुनाव संपन्न कराए गए । चुनाव में मध्यप्रदेश से डॉ. उमेश चंद्र शर्मा, सदस्य भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली को परिषद के समस्त 11 निर्वाचित एवं 15 नामांकित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया। अध्यक्ष के रूप में डॉ. उमेश चंद्र शर्मा का यह तीसरा कार्यकाल है। परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. इंगले संदीप विनायक राव को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन पश्चात अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. उमेश चंद्र शर्मा द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यों एवं देश भर के पशु चिकित्सकों का उनके सहयोग और समर्थन के लिए आभार और अभिनंदन व्यक्त किया गया और आगामी समय में शीघ्रता पूर्वक भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के विभिन्न एजेंडों पर कार्य करने बाबत विचार व्यक्त किए।।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: