महाराष्ट्र में तीन दिवसीय प्रवास पर शिवराज सिंह चौहान, प्राकृतिक खेती व आधुनिक तकनीक पर किसानों से चर्चा करेंगे
01 जनवरी 2026, नई दिल्ली: महाराष्ट्र में तीन दिवसीय प्रवास पर शिवराज सिंह चौहान, प्राकृतिक खेती व आधुनिक तकनीक पर किसानों से चर्चा करेंगे – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक महाराष्ट्र के अहिल्यानगर और नासिक जिलों के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका फोकस किसानों से सीधा संवाद, ग्रामीण विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण और युवाओं के लिए नए अवसरों पर रहेगा। केंद्रीय मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र सरकार की किसान और ग्रामीण हितैषी योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे।
अपने प्रवास के दौरान शिवराज सिंह चौहान किसानों के साथ सीधे संवाद कर प्राकृतिक खेती, आधुनिक कृषि तकनीक, फसल विविधीकरण और मूल्य संवर्धन जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। साथ ही सिंचाई, जल संरक्षण, फसल बीमा, बाजार तक बेहतर पहुंच और सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे। सरकार की मंशा खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की है।
केंद्रीय मंत्री का यह दौरा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और किसानों को बदलते समय के अनुरूप कृषि पद्धतियों से जोड़ने की दिशा में अहम माना जा रहा है। दौरे के दौरान वे किसान उत्पादक संगठनों (FPO) की भूमिका, तकनीक आधारित खेती और संगठित कृषि मॉडल को बढ़ावा देने पर भी जोर देंगे।
अहिल्यानगर में कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 31 दिसंबर को शिवराज सिंह चौहान अहिल्यानगर (अहमदनगर) में बाभलेश्वर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा करेंगे। यहां वे कृषक समूहों से मुलाकात कर क्षेत्र की कृषि चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। किसानों के साथ संवाद के दौरान स्थानीय स्तर पर खेती से जुड़े मुद्दों पर फीडबैक भी लिया जाएगा।
नए साल की शुरुआत ग्राम सभा से
1 जनवरी 2026 को केंद्रीय मंत्री पौधरोपण के साथ नए वर्ष की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे अपने दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर नववर्ष का संकल्प दिलाएंगे। दोपहर बाद ग्राम लोणी बुदरुक में ग्राम सभा कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों और श्रमिकों से सीधे संवाद करेंगे।
नासिक में छात्रों और शोधार्थियों से संवाद
2 जनवरी को शिवराज सिंह चौहान नासिक में कृषि विज्ञान केंद्र, यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय (YCMOU) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां वे विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों से संवाद करेंगे। प्रश्नोत्तर और इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से कृषि शिक्षा, शोध और नवाचार पर अपने विचार साझा करेंगे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


