राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

25 ई-नीलामी में ओएमएसएस के तहत 48.12 एलएमटी गेहूं बिका, जानिए चावल की कितनी हुई बिक्री 

16 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: 25 ई-नीलामी में ओएमएसएस के तहत 48.12 एलएमटी गेहूं बिका, जानिए चावल की कितनी हुई बिक्री – भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार में उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों में बढ़ोतरी को कम करने के उद्देश्य से ई-नीलामी के जरिए 48 एलएमटी से अधिक गेहूं खुले बाजार में बेचा है। ओपन मार्केट सेल्स स्कीम के तहत 14 दिसंबर तक कुल 25 ई-नीलामी आयोजित की गई, जिसमें 48.12 एलएमटी गेहूं खुले बाजार में बेचा गया है। इस ई-नीलामी के दौरान बोलीदाताओं को 1 से 2000 एमटी तक की किसी भी मात्रा में चावल के लिए बोली लगाने की मंजूरी थी।

वर्तमान खरीफ मार्केटिंग सीजन 2023-24 में, अब तक 237.43 एलएमटी चावल के बराबर 354.22 एलएमटी धान की खरीद की जा चुकी है। बता दें कि गेहूं और चावल की कीमतों में बढ़ोतरी के रुझान को कम करने के उद्देश्य से खुले बाजार में गेहूं और चावल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार भारतीय खाद्य निगम साप्ताहिक ई-नीलामी के माध्यम से गेहूं और चावल को बाजार में उतार रहा है। खुले बाजार में गेहूं उतारने का वर्तमान चरण 28.06.2023 से शुरू हुआ।

Advertisement
Advertisement
गेहूं

भारत सरकार ने ओएमएसएस (डी) के तहत उतारने के लिए 101.5 एलएमटी गेहूं आवंटित किया है। एफएक्यू गेहूं और यूआरएस गेहूं के लिए आरक्षित मूल्य क्रमशः 2150 रुपये प्रति क्विंटल और 2125 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। 14.12.23 तक कुल 25 ई-नीलामी आयोजित की गई हैं, जिसमें 48.12 एलएमटी गेहूं खुले बाजार में बेचा गया है।

इसके अलावा भारत सरकार गेहूं को आटा में परिवर्तित करने और उस आटे को आम जनता को 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं के एमआरपी पर बेचने के लिए नफेड/एनसीसीएफ/केन्द्रीय भंडार/एमएससीएमएफएल जैसी अर्ध-सरकारी/सहकारी एजेंसियों को भी 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से गेहूं उपलब्ध करा रही है। इन एजेंसियों द्वारा दिनांक 14.12.23 तक 86084 एमटी गेहूं का उठाव किया जा चुका है।

Advertisement8
Advertisement
चावल

एफसीआई के पास उपलब्ध चावल की अच्छी खरीद और स्टॉक का उपयोग पीडीएस की आवश्यकता को पूरा करने के साथ-साथ बाजार में हस्तक्षेप के लिए भी किया जाएगा। चावल के लिए, भारत सरकार ने ओएमएसएस (डी) के तहत 31,00 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य के साथ 25 एलएमटी आवंटित किया। ई-नीलामी के माध्यम से, मूल्य स्थिरीकरण निधि द्वारा कवर की गई लागत में 200 रूपये प्रति क्विंटल के अंतर के साथ 2900 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर चावल की पेशकश की जाती है।

Advertisement8
Advertisement

बता दें कि 14 दिसंबर 2023 तक 1.19 एलएमटी चावल खुले बाजार में निजी व्यापारियों और थोक खरीदारों को बेचा गया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में पर्याप्त वृद्धि है। एफसीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों ने व्यापक विज्ञापन के माध्यम से इस पहल को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया।

यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित विज्ञापन किया जा रहा है कि ओएमएसएस (डी) नीति का लाभ आम जनता को मिल सके। चावल के व्यापार एवं प्रसंस्करण में शामिल सभी व्यापारी और कोई भी व्यवसायी एफसीआई/एम-जंक्शन पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ऐसी ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement