देश में 27% खरीफ फसलों की कटाई पूरी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की समीक्षा
अच्छे मानसून और भरपूर पानी से खेती में आई रौनक, रबी सीजन की तैयारी शुरू
30 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: देश में 27% खरीफ फसलों की कटाई पूरी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की समीक्षा – देश में खरीफ फसलों की कटाई इस साल समय पर चल रही है। अब तक करीब 27 प्रतिशत खरीफ क्षेत्र की कटाई पूरी हो चुकी है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को देशभर की खेती की प्रगति और आगामी रबी फसलों की तैयारियोंकी समीक्षा की।
मंत्री ने बताया कि इस बार मानसून अच्छा रहा, बारिश भरपूर हुई और जलाशयों में भी पर्याप्त पानी भरा है। इन वजहों से खरीफ फसलों की बुवाई समय पर हुई और पौधों की बढ़वार संतुलित रही। उन्होंने कहा कि मिट्टी में पर्याप्त नमी होने से रबी फसलों की बुवाई में भी तेजी आएगी।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि धान की बुवाई इस साल 441.58 लाख हेक्टेयर तक हुई है, जो पिछले साल से अधिक है। सोयाबीन और मूंगफलीजैसी तिलहनी फसलों का क्षेत्र 190.13 लाख हेक्टेयर, जबकि दालों का क्षेत्र 120.41 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा है। गन्ने की खेती भी 59.07 लाख हेक्टेयर में हुई है, जिससे गन्ना किसानों को सीधा फायदा होगा।
कृषि आयुक्त डा. पी. के. सिंह ने बताया कि देश के 161 प्रमुख जलाशयों में इस समय 165.58 अरब घन मीटर (BCM) पानी संग्रहित है, जो पिछले साल से 4 प्रतिशत अधिक और पिछले 10 साल के औसत से करीब 16 प्रतिशत अधिक है। इससे सिंचाई वाले इलाकों में भी अच्छी खेती संभव हुई है।
देश के कई इलाकों में खरीफ की कटाई शुरू हो चुकी है और कुछ राज्यों में रबी की बुवाई भी चल रही है। प्याज, आलू और टमाटर जैसी सब्जियों की फसलें भी अच्छी स्थिति में हैं। वहीं चावल और गेहूं का भंडार बफर मानकों से अधिक है, जिससे बाजार में आपूर्ति सुचारू बनी हुई है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बार समय पर मानसून, बेहतर जल संसाधन, योजनाबद्ध प्रबंधन और डिजिटल तकनीक के उपयोग से खेती में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही किसान हितैषी नीतियों से कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिल रही है और किसानों की आमदनी बढ़ रही है।
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर रबी सीजन में दालों और तिलहनी फसलों की बुवाई बढ़ाने और अधिक उत्पादकता हासिल करने के लिए हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए बताया कि मंत्रिमंडल ने ₹38,000 करोड़ रुपये की खाद सब्सिडी को मंजूरी दी है, जिससे किसानों को खाद सस्ती दरों पर समय पर मिल सकेगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


