PM-KISAN की 20वीं किस्त जारी! किसानों के खाते में आए ₹2 हजार, शिवराज बोले– अब बिचौलिये नहीं मार सकेंगे हक
02 अगस्त 2025, नई दिल्ली: PM-KISAN की 20वीं किस्त जारी! किसानों के खाते में आए ₹2 हजार, शिवराज बोले– अब बिचौलिये नहीं मार सकेंगे हक – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त के शुभ अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना, बिहार में आयोजित एक विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार और अन्य गणमान्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने खासतौर पर महिलाओं को सम्मानित किया और उनके परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि “कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा। किसानों की सेवा करना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है।”
बिहार की धरती की महिमा और कृषि परंपरा का किया गुणगान
मंत्री चौहान ने बिहार की सांस्कृतिक और कृषि विरासत को याद करते हुए भगवान बुद्ध की तपोभूमि और मां गंगा की कृपा से पावन इस भूमि की महिमा बताई। उन्होंने कहा कि बिहार की ज्ञान और परिश्रम की परंपरा अतुलनीय है। यही भूमि चंपारण सत्याग्रह की गवाह रही, जिसने स्वतंत्रता संग्राम को नया रास्ता दिखाया।
PM-KISAN से अब तक ₹3.77 लाख करोड़ सीधे खातों में
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अब तक ₹3.77 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में भेजे गए हैं। इस अवसर पर ही करीब ₹20,000 करोड़ रुपये की राशि भी किसानों को ट्रांसफर की गई, जिससे लाखों किसान परिवारों को आर्थिक सहायता मिली।
उत्पादकता बढ़ाने और एमएसपी पर मिल रहा 50% मुनाफा
मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री धन धान्य योजना’ जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों में प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ाने की बात कही। बिहार में मखाना उत्पादन की तारीफ करते हुए उन्होंने खेतों को कृषि विज्ञान से जोड़ने के प्रयासों का भी जिक्र किया।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब फसल बीमा योजना, उर्वरक व कीटनाशकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही किसानों को अब उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिया जा रहा है, जिसमें लागत मूल्य पर 50% लाभ जोड़ा जाता है।
अब सीधे खाते में जाता है पूरा पैसा: शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि अब किसान के खाते में सहायता की पूरी राशि पहुंचती है। उन्होंने कहा,
“पहले सरकार द्वारा भेजा गया ₹1 भी किसानों तक पहुंचते-पहुंचते सिर्फ कुछ पैसे बनकर रह जाता था। अब Direct Benefit Transfer (DBT) से पूरी राशि बिना किसी कटौती के सीधे किसानों को मिल रही है।”
किसानों को सशक्त बनाने का संकल्प
कार्यक्रम का समापन किसानों को सशक्त करने और देश की कृषि को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ हुआ। शिवराज ने दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार किसानों की भलाई को सबसे ऊपर रखती है और हर योजना का लाभ सीधा किसान तक पहुंचे, यही उनका उद्देश्य है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: