राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)राज्य कृषि समाचार (State News)

10 किसानों को मिलेगा सर्वोच्च कृषक पुरस्कार

प्रत्येक को 50 हजार रुपये मिलेंगे

भोपाल। म.प्र. कृषि विभाग ने सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘आत्माÓ के तहत वर्ष 2016-17 के लिए 10 प्रगतिशील कृषकों को राज्य स्तरीय सर्वोच्च कृषक पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। इन चयनित कृषकों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी इसमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में कार्य करने वाले कृषक शामिल हैं।

बेस्ट आत्मा जिला पुरस्कार हरदा, बैतूल को

कृषि विभाग के मुताबिक पशुपालन क्षेत्र के श्री गोविंद सिंह (उज्जैन) एवं श्री श्याम सुन्दर मीणा (होशंगाबाद), उद्यानिकी क्षेत्र के श्री श्याम सिंह कुशवाहा (भोपाल) एवं बुद्धमान सिंह मोहने (छिंदवाड़ा), कृषि क्षेत्र के श्री अर्जुनसिंह सिसोदिया (नीमच), श्री धन सिंह पटेल (इंदौर), श्री संजय माथनकर (बैतूल) एवं श्री कल्याण सिंह (गुना), कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्र के श्री सौरभ राठौर (खंडवा) एवं मत्स्य पालन क्षेत्र के श्री सुरेश पाटीदार (खरगोन) को राज्य स्तरीय सर्वोच्च कृषक पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये की राशि मिलेगी।
इसके साथ ही बेस्ट आत्मा जिला पुरस्कार के लिए हरदा जिले की मेकल सुता कृषि तकनीकी प्रबंध एजेंसी को प्रथम एक लाख रुपये का पुरस्कार तथा बैतूल जिले की ताप्ती तकनीकी प्रबंध समिति को द्वितीय 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक उपरोक्त पुरस्कार की राशि बैंक खाते में जमा की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement