कम्पनी समाचार (Industry News)

यूपीएल ने उत्कृष्टता के लिए एशियन लीडरशिप अवॉर्ड हासिल किया

26 जून 2021, मुंबई ।  यूपीएल ने उत्कृष्टता के लिए एशियन लीडरशिप अवॉर्ड हासिल किया – दीर्घकालिक कृषि उत्पादों और समाधानों के ग्लोबल प्रोवाइडर यूपीएल ने सस्टेनेबिलिटी परफॉर्मेंस मैनेजमेंट में उत्कृष्टता के लिए एशियन सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप अवॉर्ड हासिल किया है। यह अवार्ड सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में कंपनी की उल्लेखनीय प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किया गया है। एशियन सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप अवार्ड (एएलए) उत्कृष्टता के लिए अपनी निरंतर प्रतिबद्धता, सर्वोत्तम प्रथाओं और नवीन रणनीतियों को विकसित करने के लिए एशिया में उल्लेखनीय और अग्रणी कारोबारी कंपनियों और संगठनों को मान्यता प्रदान करता है।

यूपीएल को डीजेएसआई और सस्टेनलिटिक्स जैसे सम्मानित संगठनों द्वारा सस्टेनेबिलिटी के रूप में अग्रणी कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है। फूड वैल्यू चैन के लिए कंपनी के अनूठे विजन में सस्टेनबिलिटी को केंद्र में रखा गया है। यूपीएल ने कई पहलों और कार्यक्रमों के माध्यम से सस्टेनबिलिटी के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। पर्यावरण संबंधी फुटप्रिंट को कम करने से संबंधित कंपनी की कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियों में शामिल हैं- गत 3 वर्षों में कार्बन उत्सर्जन की तीव्रता में 26 प्रतिशत की कमी, अपशिष्ट निपटान की तीव्रता में 45 फीसदी और पानी की खपत की तीव्रता में 21 प्रतिशत की कमी (2015-16 को आधार मानते हुए)। यूपीएल लि. दुनिया भर में 138 से अधिक देशों में काम करता है और इसके 60 प्रतिशत संयंत्र जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट्स हैं।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा, कंपनी ने दीर्घकालिक विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट के साथ-साथ वल्र्ड बिजनेस काउंसिल की सदस्यता भी हासिल की है, दोनों संगठन दीर्घकालिक विकास की दिशा में काम कर रहे हैं।

यूपीएल दुनिया की एकमात्र फसल संरक्षण कंपनी थी जिसे डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक 2020 में शामिल किया गया था, और इसे प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय सस्टेनबिलिटी रेटिंग एजेंसी, सस्टेनेलिटिक्स द्वारा विश्व स्तर पर नंबर 1 एग्रोकेमिकल कंपनी के रूप में दर्जा दिया गया था। इसे एफटीएसई रसेल द्वारा पिछले तीन वर्षों में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ रेट किया गया है, और साथ ही कंपनी एफटीएसई गुड एंड रिस्पॉन्सिबल केयर की प्रमाणित लोगो धारक भी है।

Advertisement8
Advertisement

डॉ. मृत्युंजय चौबे ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट- एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी, यूपीएल लि. ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, ”यूपीएल में हम कृषि में दीर्घकालिक सुधारों को प्रभावी बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं क्योंकि यह शुरुआत से ही हमारे मूल दर्शन का एक हिस्सा रहा है और हम अपने कामकाज में नियमित तौर पर इसका अभ्यास करते हंै। हम इस पुरस्कार को प्राप्त करते हुए बेहद आभारी और विनम्र हैं, और हम पूरे परिदृश्य को बदलने और हर एक खाद्य उत्पाद को अधिक टिकाऊ बनाने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।

Advertisement8
Advertisement

Advertisements
Advertisement5
Advertisement