Industry News (कम्पनी समाचार)

यूपीएल द्वारा स्थापित ऑक्सीजन यूनिट का केंद्रीय कृषि मंत्री ने शुभारम्भ किया

Share

22 जून 2021, इंदौर  यूपीएल द्वारा स्थापित ऑक्सीजन यूनिट का केंद्रीय कृषि मंत्री ने शुभारम्भ  किया – देश की प्रसिद्ध कम्पनी यूपीएल लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में ट्रामा सेंटर के बाहर ऑक्सीजन यूनिट स्थापित किया गया, जिसका शुभारम्भ गत दिनों श्री नरेंद्र सिंह तोमर , केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया। इस अवसर पर यूपीएल कम्पनी की ओर से डॉ ओम एस त्यागी ,वाइस प्रेसिडेंट और श्री मनोज अवस्थी (जोनल सेल्स मैनेजर ) उपस्थित थे।

श्री नरेंद्र सिंह तोमर , केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि यूपीएल कम्पनी देश के विभिन्न हिस्सों में काम करती है। देश में जब भी कोई आपदा आती है तो यह कम्पनी आगे बढ़कर सरकार का सहयोग करके अपने मानवीय दायित्वों की पूर्ति करती है । इस बार कोविड का संकट आया तो देश भर में दस ऑक्सीजन प्लांट यूपीएल द्वारा लगाए गए । ख़ुशी की बात है कि इनमें से तीन मध्य प्रदेश के ग्वालियर , अशोकनगर और इंदौर में लगाए गए हैं । इसके अलावा ग्वालियर अंचल के आठ जिलों में प्रधानमंत्री केयर फंड और राज्य सरकार के बजट की स्वीकृति के बावजूद जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट , पोर्टेबल एक्सरे मशीन ,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर , सीसी स्केन मशीन उपलब्ध नहीं है , वहां 16 -17 ऑक्सीजन प्लांट, 15 पोर्टेबल एक्स रे मशीन,300 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सामग्री के लिए यूपीएल कम्पनी ने अपने फंड से राशि प्रदान कर मध्य प्रदेश को जो सहयोग किया है ,उसके लिए श्री त्यागी एवं यूपीएल के संचालकों को धन्यवाद देता हूँ।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *