सार्थक एग्री सॉल्यूशन जैठड़ा जोड़ का शुभारंभ
21 सितंबर 2020, इंदौर। सार्थक एग्री सॉल्यूशन जैठड़ा जोड़ का शुभारंभ – गत दिनों सार्थक एग्री सॉल्यूशन के नवीन प्रतिष्ठान जैठड़ा जोड़ का भव्य शुभारंभ श्री इंदर सिंह परमार, राज्यमंत्री स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर कालापीपल, शुजालपुर एवं जैठड़ा जोड़ के आसपास के क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकार , कंपनी प्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर : कृषि बिलों में किसान की संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित एमएसपी जारी रहेगीः श्री तोमर
सार्थक ग्रुप के एम.डी.श्री पी. के. अग्रवाल ने मंत्री जी को रिटेल शोरूम के उद्देश्य एवं लक्ष्यों को स्पष्ट करते हुए बताया कि यह शो रूम किसानों के हित में उन्हें सही तकनीकी सलाह एवं समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण कर उनकी समस्याओं का निदान कर उच्च गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद वाजिब दामों पर मिल सके इस हेतु शुरू किए जा रहे हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि आज हमारे 11वें शोरूम का शुभारंभ हुआ है और 10 शोरूम और खोले जाने वाले हैं। इसके लिए मंत्री श्री परमार ने श्री अग्रवाल को बधाई एवं धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर शुजालपुर क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री मनोहर मालवीय ,जीएसपी क्रॉप साइंस के जोनल मैनेजर श्री अजय विश्वकर्मा ,क्षेत्रीय प्रबंधक श्री यादव ,यूपीएल कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनोज अवस्थी ,सेल्स ऑफिसर श्री पांडे जी, ग्रो इंडिगो कंपनी के जोनल मैनेजर श्री मनोज परवार जी एवं श्री प्रदीप सिंह ,जाएडेक्स कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अशोक यादव एवं यतिन सार्थक एग्री सॉल्यूशन अरनिया कला एवं पिपलिया मीरा के श्री भूपेंद्र सोनानिया, श्री रोहित सोनानिया एवं प्रियांक मालवीय भूमि एग्रो के श्री कृपाल वर्मा उपस्थित थे , जिन्होंने सार्थक परिवार के सदस्यों का आभार प्रकट कर श्री रवि चौहान को जैठड़ा जोड़ शोरूम का कार्यभार संभालने के लिए शुभकामनाएँ दीं।