फसल की खेती (Crop Cultivation)कम्पनी समाचार (Industry News)

सोयाबीन फसल के लिए सही समाधान: महावीर जिरोन पावर प्लस

02 जून 2025, इंदौर: सोयाबीन फसल के लिए सही समाधान: महावीर जिरोन पावर प्लस – आज के समय में खेती को लाभकारी बनाने के लिए वैज्ञानिक तरीकों का अपनाना जरूरी हो गया है। खासकर जब बात सोयाबीन की खेती की हो, तो पोषक तत्वों का सही प्रबंधन उपज और गुणवत्ता दोनों बढ़ाने में सहायक होता है। इसी दिशा में महावीर जिरोन पावर प्लस किसानों के लिए एक बेहतरीन समाधान बनकर सामने आया है। यह कहना है आरएमपीसीएल  के हेड  एग्रोनॉमिस्ट  श्री पी के पांडेय का।

महावीर जिरोन पावर प्लस के लाभ: श्री पांडेय ने महावीर जिरोन पावर प्लस के लाभों  एवं पोषक तत्वों की चर्चा करते हुए बताया कि महावीर जिरोन पावर प्लस के उपयोग से  खेत की मिट्टी में जिंक, मैग्नीशियम, बोरान, कैल्शियम, सल्फर और मैंगनीज जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर  हो जाती  है। फसल के विकास के दौरान फूल और फल झड़ने की समस्या कम होती है। मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और सूखा सहने की क्षमता भी बढ़ती है। बेहतर नॉड्यूल बनने से नाइट्रोजन स्थिरीकरण बेहतर होता है।लंबे समय में खाद की खपत कम होती है और लागत में बचत होती है और यह टिकाऊ खेती को बढ़ावा देता है।

महावीर जिरोन पावर प्लस में उपलब्ध पोषक तत्व:

मैग्नीशियम16%
सल्फर5%
जिंक0.50%
बोरान0.25
कैल्शियम1.90%
 मैंगनीज0.50%

पोषक तत्वों के उपयोग से होने वाले अन्य लाभ  –  

उच्च उपज – फसल में फूलों और फलियों की संख्या बढ़ती है।
बेहतर गुणवत्ता – तेल की मात्रा और बीज का आकार अच्छा होता है।
रोगों से बचाव – फफूंदी, झुलसा, कीट आदि से पौधों की रक्षा होती है।
कम फूल और फल झड़ना – उत्पादन में स्थिरता आती है।

इसके अलावा  निर्धारित  मात्रा में एमओपी ,  यूरिया , बोरान  और अन्य उर्वरकों के साथ महावीर जिरोन पावर प्लस का समुचित मिश्रण करने से फसल को संपूर्ण पोषण मिलता है। अतः कहा जा सकता है कि महावीर जिरोन पावर प्लस का प्रयोग करके किसान , सोयाबीन की उपज में न केवल वृद्धि कर सकते हैं, बल्कि मिट्टी की सेहत को भी लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं। यह उत्पाद आधुनिक खेती की दिशा में एक ठोस कदम है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 918956926412

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements