कम्पनी समाचार (Industry News)

खेतों में क्रांति की आहट – कनक 600 हाई-स्पीड बूम स्प्रेयर

100% मैक इन इंडिया इंजन -भारतीय खेतों की ज़रूरत का संगम

03 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: खेतों में क्रांति की आहट – कनक 600 हाई-स्पीड बूम स्प्रेयर – खेती अब सिर्फ मेहनत पर नहीं, बल्कि तकनीक पर भी टिकती जा रही है। भारतीय किसान लगातार उन साधनों की तलाश में रहते हैं जो समय, लागत और श्रम की बचत कर सकें। इन्हीं ज़रूरतों के बीच क्रिस्टल कंपनी ने पेश किया है – कनक 600 हाई-स्पीड बूम स्प्रेयर, जिसे भारत का पहला हाई-स्पीड बूम स्प्रेयर कहा जा रहा है।

तेज़ी से छिड़काव, समय और लागत की बचत

“किसान को सबसे ज़्यादा चिंता रहती है सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की। कनक 600 के साथ यह परेशानी नहीं है। कंपनी का मजबूत नेटवर्क हर ज़िले में मौजूद है और सस्ते दामों पर पार्ट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।”
 – डॉ. एस.पी. पांडे, वाइस प्रेसिडेंट (फार्म मैकेनाइजेशन), क्रिस्टल कंपनी
Advertisements
Advertisement
Advertisement

इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी गति। कनक 600 18 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से खेत में काम करता है। कंपनी का दावा है कि मात्र 6 मिनट में एक एकड़ फसल पर रसायनों का छिड़काव संभव है। इसका मतलब है – किसान कम समय में ज्यादा खेत कवर कर सकते हैं।

तकनीक का बेहतरीन मेल

  • 26 एचपी मित्सुबिशी इंजन – शक्तिशाली, टिकाऊ और कम ईंधन खपत वाला।
  • 12 मीटर चौड़ा स्टेनलेस स्टील बूम – खेत के हर कोने तक समान कवरेज।
  • जर्मन टेक्नोलॉजी पर आधारित  स्प्रे नोज़ल्स – रसायनों का सटीक छिड़काव, 20-25% तक की बचत।
  • डायफ्रॉम पंप – लगातार और संतुलित प्रेशर बनाए रखता है।
  • 1530 किलो का मजबूत डिज़ाइन – खेत और सड़क पर स्थिरता, पलटने का डर नहीं।

हर फसल पर आसान

भारत की विविध फसलें – कपास, मक्का, सोयाबीन, अरहर – सबकी ऊँचाई अलग-अलग होती है। कनक 600 का अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस इसे इन सब फसलों पर छिड़काव करने लायक बनाता है।

किसानों की जेब में बढ़त

मशीन सिर्फ लागत घटाने वाली नहीं, बल्कि आमदनी बढ़ाने वाली भी है।

Advertisement
Advertisement

अगर किसान अपनी मशीन से 40 एकड़ प्रतिदिन पर छिड़काव करता है और ₹300 प्रति एकड़ किराया लेता है, तो डीजल और संचालन लागत घटाकर भी ₹10,000 से अधिक की कमाई कर सकता है। कंपनी के अनुसार, इस तरह किसान 4 से 5 महीनों में मशीन की पूरी लागत वसूल कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

आसान सर्विस और रखरखाव

डॉ. एस.पी. पांडे, वाइस प्रेसिडेंट (फार्म मैकेनाइजेशन), क्रिस्टल कंपनी बताते हैं –

“किसान को सबसे ज़्यादा चिंता रहती है सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की। कनक 600 के साथ यह परेशानी नहीं है। कंपनी का मजबूत नेटवर्क हर ज़िले में मौजूद है और सस्ते दामों पर पार्ट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।”

नई पीढ़ी का साथी

खेती में काम करने वाली नई पीढ़ी अब मशीनों पर ज्यादा भरोसा कर रही है। हाथ या बैलगाड़ी से चलने वाले पारंपरिक छिड़काव साधनों की जगह अब ट्रैक्टर और हाई-टेक स्प्रेयर ले रहे हैं। कनक 600 उसी बदलाव का प्रतीक है – आधुनिक तकनीक, तेज़ रफ़्तार और किसानों की कमाई बढ़ाने वाला साधन।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement