कम्पनी समाचार (Industry News)

रिलायंस फाउंडेशन हेल्प लाईन से प्याज में मिला लाभ

बलराम सोमात्रा शाजापुर जिले की शाजापुर तहसील के ग्राम दुहानी के कृषक हैं बलराम सोमात्रा रिलायंस फाउंडेशन की नि:शुल्क हेल्पलाईन नंबर की सेवा द्वारा कृषि से संबंधित सलाह निरंतर प्राप्त करते रहते हैं कुछ समय पहले इनकी प्याज की नर्सरी पीली पड़ रही थी तब उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन के नि:शुल्क हेल्पलाईन नंबर पर फोन 18004198800 लगाकर एक्सपर्ट से बात की। एक्सपर्ट के द्वारा बताया गया कि इसमें NPK 19:19:19 खाद की 50 ग्राम मात्रा प्रति पम्प की दर से घोल बनाकर छिड़काव करवा दें इससे आपकी प्याज अच्छी हो जाएगी। फिर इन्होंने एक्सपर्ट के द्वारा बताए अनुसार दवा का छिड़काव किया। प्याज की पूरी फसल खराब हो रही थी 10 से 12 दिनों में इनकी प्याज की फसल हरी हो गई तथा रोग से बचाव हुआ। श्री सोमात्रा बताते हैं कि अब मेरी फसल बहुत अच्छी है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement