कम्पनी समाचार (Industry News)

पारादीप का फसल जागरुकता अभियान सम्पन्न

4 अगस्त 2022, रायपुर । पारादीप का फसल जागरुकता अभियान सम्पन्न   विगत दिनों रायपुर जिले के ग्राम-कोसरंगी (खरोरा) में पारादीप फास्फेट लि. द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रगतिशील किसानों के बीच कंपनी ने फसल जागरुकता अभियान का भव्य आयोजन किया, जिसमें उपस्थित किसानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर श्री अजय वर्मा एवं मार्केटिंग डेवलपमेंट मैनेजर श्री दिनेश कुमार ने किसानों के बीच कंपनी के नये उत्पाद नवरत्ना एन-14:28:0 का लोकार्पण किया।

कंपनी का यह उत्पाद मार्केट में चल रही खाद की कमी की पूर्ति करने में सहायक होगा। जिससे किसान भाई प्रति एकड़ उपज अधिक प्राप्त कर सकेंगे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: स्मार्टकेम टेक्नोलॉजीज को मिला गोल्डन पीकॉक अवार्ड

Advertisements
Advertisement5
Advertisement